MP Lok Sabha Chunav Result Highlights: MP लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो गए हैं. राज्य की 29 सीट में से एक भी सीट पर कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई. वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटों पर BJP ने जीत हासिल की है. एक क्लिक में जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहा लोकसभा चुनाव का रिजल्ट-
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024 Result Highlights: MP-छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. देश की 543 सीटों में मध्य प्रदेश की 29 और छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट पर BJP ने जीत हासिल की है. वहीं, छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीट पर BJP ने जीत हासिल की है. यहां जानिए MP की सभी 29 सीटों की हाइलाइट..... ग्वालियर-चंबल, मालवा- निमाड़, बुंदेलखंड- विंध्य, यहां पढ़े सभी अपडेट
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों का रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Ujjain Lok Sabha Chunav: उज्जैन लोकसभा सीट पर जीते अनिल फिरोजिया
BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया जीते
अनिल फिरोजिया को मिले 836104 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को मिले 460244 वोट
Mandsaur Lok Sabha Chunav: BJP प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने दर्ज की जीत
मुरैना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी सुधीर गुप्ता जीते
सुधीर गुप्ता को मिले 945761 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को मिले 445106 वोट
Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result: होशंगाबाद में जीती BJP
होशंगाबाद में BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी जीते
BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को मिले 812147 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को मिले 380451 वोट
दर्शन सिंह चौधरी ने 431696 वोट के अंतर से जीत की हासिल
Bhopal Lok Sabha Chunav Result: भोपाल में BJP को मिली 10वीं जीत
5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते आलोक शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक श्रीवास्तव को दी शिकस्त
Dewas Lok Sabha Chunav: BJP प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी जीते
BJP प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को मिले 928941 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 425225 वोट से हराया
Chhindwara Lok sabha chunav
हार के बाद नकुलनाथ ने एक्स पोस्ट कर कहा छिन्दवाड़ा की जनता द्वारा मिला जनादेश स्वीकार है....
छिन्दवाड़ा की जनता द्वारा मिला जनादेश स्वीकार है ।
मैं निर्वाचित सांसद श्री विवेक साहू को शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भाजपा सरकार द्वारा रोके गए सिंचाई कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, हॉर्टिकल्चर कॉलेज..1/2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) June 4, 2024
Gwalior Lok sabha Result:
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश में हमेशा से भाजपा 28 सीटें जीतती आई है, सिर्फ एक सीट बचती थी लेकिन इस बार वह भी हमने जीती है.
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश में हमेशा से भाजपा 28 सीटें जीतती आई है, सिर्फ एक सीट बचती थी लेकिन इस बार वह भी हमने जीती है। मैं मध्य… pic.twitter.com/OhQlKOFVjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
MP Lok Sabha Chunav 2024: MP से मोदी सरकार में तीनों मंत्री जीते
गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक जीते
मंडला लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जीते
Indore Lok Sabha Chuanv 2024: इंदौर में NOTA ने रचा इतिहास
इंदौर में BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी जीते
NOTA ने रचा इतिहास
देशभर में इंदौर में NOTA को दो लाख से अधिक वोट
Mandla Lok Sabha Seat: BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जीते
BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते 103846 वोटों से जीते
फग्गन सिंह कुलस्ते को मिले 751375 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को मिले 647529 वोट
Satna Lok Sabha Chunav: BJP प्रत्याशी गणेश सिंह जीते
सतना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह चुनाव जीते
सतना सीट से पांचवी बार सांसद बने गणेश सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को 84449 मतों से किया परास्त
भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को 458197 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी को 373748 मत मिले
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी को 185292 वोट मिले
विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ कुशवाहा से हारे थे गणेश सिंह
Tikamgarh Lok Sabha Chunav: टीकमगढ़ से BJP प्रत्याशी की जीत
टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में खत्म हुई मतगणना
BJP प्रत्याशी डॉ.वीरेंद्र कुमार ने 4 लाख 33 हजार 12 वोटो से की जीत हासिल
उन्हें कुल 71 लाख 5 हजार 50 वोट मिले
जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचकर जीत की खुशी जाहिर की
Satna Lok Sabha Chunav Result
सतना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह 16वें राउंड के बाद 84449 वोटों जीते
भाजपा 458197
कांग्रेस 373748
बसपा 185292
इसमें डाक मत पत्र की गिनती शामिल नहीं है
Bhopal Lok Sabha Chunav: भोपाल संसदीय क्षेत्र में BJP जीत की ओर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 361433 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.
MP Loksabha Chunav Result: टीकमगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने 4 लाख 33 हजार 12 वोटों से जीत हासिल की है. वीरेंद्र खटीक को
71 लाख 5 हजार 50 वोट मिले हैं .
Khargone Lok Sabha Chunav: मतगणना स्थल पर लगे जनरेटर में अचानक लगी आग
खरगोन के मतगणना स्थल पर लगे बंद जनरेटर में अचानक लगी आग
धू-धू कर जलने लगा जनरेटर
आग लगने से मचा हड़कंप
नगरपालिका के टैंकर और अग्निशमन यंत्रों से बुझाई आग
कोई बड़ा हादसा नहीं
Gwalior Lok sabha Seat:
ग्वालियर में बीजेपी के भारत सिंह- 561110 कुल वोट
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 506667 कुल वोट
बीजेपी- 54443 मतों से आगे
Betul Loksabha Chunav
बैतूल लोकसभा में भाजपा के दुर्गादास उईके 378762 मतों से जीतें
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को एक बार फिर भारी मतों से हराया
अधिकृत घोषणा होना बाकी
Rewa Loksabha Seat
रीवा - लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी - 404360
कांग्रेस प्रत्याशी - 241566
बीजेपी आगे - 162794
Tikamgarh Loksabha Seat :
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र खटीक 403312 वोटों से आगे
Dhar Lok Sabha Seat: धार में BJP प्रत्याशी सावित्रि ठाकुर जीती
धार लोकसभा से BJP प्रत्याशी सावित्री ठाकुर जीती
कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल की हार
अधिकृत घोषणा होना बाकी
Khandwa Lok sabha Seat:
खंडवा से बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ढाई लाख से ज्यादा वोट से जीते, अधिकृत घोषणा होना बाकी
Khandwa Lok Sabha Chuanv: BJP प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल जीते
खंडवा से बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ढाई लाख से ज्यादा वोट से जीते
अधिकृत घोषणा होना बाकी
Jabalpur Lok Sabha Seat Result: BJP प्रत्याशी बनाए हुए हैं बढ़त
मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 437068 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.
Dewas Loksabha Result:
देवास लोकसभा के अंतर्गत आगर विधानसभा के परिणाम
राउंड 22
महेंद्र सोलंकी ( बीजेपी ) 235411
राजेन्द्र मालवीय ( कांग्रेस ) 116781
बीजेपी 118630 से आगे
Betul Loksabha result
बैतूल लोकसभा सीट पर अभी तक 12 लाख 72 हजार 603 मतों की हो चुकी गिनती
लोकसभा चुनाव के लिए 13 लाख 56 हजार 396 मत डाले गए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 3 लाख 51 हजार 607 मतों से आगे
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को 779743 वोट मिले
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 428136 वोट मिले
MP Lok Sabha Chunav Result 2024:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान.
जीतू पटवारी बोले मध्यप्रदेश में हार हमारे लिए चिंता औऱ चिंतन का विषय है.
इस बार हमारा वोट परसेंटेज बढ़ा है, भले ही सीट नहीं बढ़ी.
हम चिंतन कर आगे बढ़ेंगे.
इंदौर में नोटा पर वोट को लेकर जीतू पटवारी ने कहा नोट ढाई लाख लोगों का मैसेज है कि भाजपा ने पाप किया है लोकतंत्र की हत्या की है.
कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर रणनीति बनाएगी और आगे बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
400 का नैरेटिव बनाकर देश को भ्रमित करने की कोशिश की गई.
नैतिकता की हार हुई है जितनी जल्दी हो प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
इंडिया गठबंधन के महंगाई,बेरोजगारी,आम व्यक्ति के यातना के मोटिवेशन को लोगों ने आत्मसात किया.
Hoshangabad Lok sabha chunav result
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 275105 मतों से आगे
MP loksabha chunav result:
बीजेपी से विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा खजुराहो में बड़ी जीत के साथ आएंगे. नोटा में पड़े वोट को लेकर बोले कांग्रेस ही नोटा को दे रही है वोट
MP loksabha chunav result:
भोपाल में भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं...रुझान भाजपा के पक्ष में हैं...नतीजे भी भाजपा के पक्ष में होंगे...भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के आधार पर जनता ने फिर भाजपा को चुना है..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं...रुझान भाजपा के पक्ष में हैं...नतीजे भी भाजपा के पक्ष में होंगे...भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के आधार पर जनता ने फिर भाजपा को चुना है..." pic.twitter.com/uF2Qh5bkfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Bhopal Lok Sabha Chunav 2024: भोपाल में BJP प्रत्याशी आगे
भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 139,645 वोटों से आगे चल रहे हैं
कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.
Mandala Lok Sabha Seat Result: भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला सीट पर कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से 27,332 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Balaghat Lok Sabha Seat Result: बालाघाट लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार भारती पारधी 80,728 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट अशोक सिंह सरसवार पीछे चल रहे हैं.
Dewas Result:
देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र का 8 राउंड कंप्लीट हुए हैं. 14 राउंड बाकी हैं. फिलहाल भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी 260103 वोटो से आगे चल रहे हैं .
बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी- 582220 वोट मिले
कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय - 322117
राजेंद्र चोखुटिया,बसपा, 7253
राम प्रसाद,आजाद समाज पार्टी,4712
विदय राज मालवीय,सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया , 1364
हेमरा पूनमचंद बमनिया , पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी 837
दीपक रमेशचंद्र विचित्र,निर्दलीय 1030
नितिन वर्मा, निर्दलीय,1771
Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 97969 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.
MP Loksabha chunav result:
11 बजे तक मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पीछे चल रहे
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे हैं
Ratlam loksabha chunav result:
रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान 1,14,624 वोट से आगे. अलीराजपुर भाजपा जिला कार्यालय में गर्मी को देखते हुए कार्यकर्ताओं को खिलाया जा रहा तरबूज. कुछ ही देर में अनीता नगर सिंह चौहान और उनके पति वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान झाबुआ पहुंचने की तैयारी में
Mandla Chunav Result
भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला सीट पर कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से 27,332 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना अभी भी जारी है.
Dewas Loksabha Chunav
देवास लोकसभा क्षेत्र के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी सातवे राउंड के अंत तक 13613 मतों से आगे. लोकसभा क्षेत्र विदिशा के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के शिवराज सिंह चौहान सातवे राउंड के अंत तक 89991 मतों से आगे
MP Loksabha chunav result:
रीवा - लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्यासी - 110346
कांग्रेस प्रत्यासी - 68321
बीजेपी आगे - 42025
Mandsaur loksabha result
मंदसौर में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 84000 वोट से आगे हैं. भाजपा के सुधीर गुप्ता ने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को पीछे किया हुआ है.
MP Loksabha chunav result: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "अब जो (छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के पीछे चलने पर) है वह है इस पर हम अध्ययन करेंगे...छिंदवाड़ा में ये लोगों का फैसला है। मध्य प्रदेश अभी मतगणना चल रही है अभी 20 राउंड बाकी हैं"
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "अब जो (छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के पीछे चलने पर) है वह है इस पर हम अध्ययन करेंगे...छिंदवाड़ा में ये लोगों का फैसला है। मध्य प्रदेश अभी मतगणना चल रही है अभी 20… pic.twitter.com/kK7zEr809N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Guna Loksabha chunav result
गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य को 1 लाख 91 हजार 077 वोटों की बढ़त
सिंधिया को अब तक 3 लाख 14 हजार 819 वोट
कांग्रेस के यादवेंद्र यादव को 1 लाख 23 हजार 742 वोट मिले
MP Loksabha chunav:
धार में भाजपा प्रत्याशी सांवित्री ठाकुर 67243 मतो से आगे
शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 84447 वोट से आगे
हिमाद्री सिंह कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को से आगे
बीजेपी... 147261 वोट
कांग्रेस... 62814 वोट
----
बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभा के परिणाम
भाजपा_ 33117
कांग्रेस _ 31426
भाजपा आगे 1691
----
उज्जैन आलोट लोकसभा सीट
सुबह 10:45 तक
भाजपा अनिल फ़िरोजिया को कुल 105699 वोट
कांग्रेस से महेश परमार को 52237 वोट
भाजपा के अनिल फ़िरोजिया 105699 से लीड कर रहे हैं और 53462 वोट से आगे हैं
नोटा पर
1184 वोट
Guna lok sabha result: भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 256714 वोट
कॉंग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव पीछे हैं. 152969 वोट मिले
बीजेपी 152969 वोटों से आगे
Bhopal Loksabha chunav result:
लोकसभा क्षेत्र भोपाल के सीहोर विधानसभा से भाजपा के आलोक शर्मा तीसरे राउंड के अंत तक 20805 मतों से आगे
Lok sabha chunav result: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 223 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 100 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 223 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 100 सीट पर आगे चल रही है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/DIX3TnPDue
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Shahdol लोकसभा क्षेत्र में
भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को मिले 94689 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार फुन्दे लाल मार्को को मिले 37957 वोट
भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 56732 वोटों से आगे
Khandwa Lok Sabha Chunav 2024: खंडवा में BJP प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 37053 वोट से आगे
ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा- 118403
नरेंद्र पटेल कांग्रेस- 81350
BJP प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 37053 वोट से आगे
Rajgarh Lok Sabha Election 2024: BJP प्रत्याशी रोडमल नागर ने तीसरी बार सांसद बनने का किया दावा
राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने किया जीत का दावा
रोडमल नागर ने राजगढ़ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने का दावा किया
रोडमल नागर ने कहा 100 प्रतिशत जीत सुनिश्चित है
राजगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है रोडमल नागर का मुकाबला
MP Lok Sabha Election 2024: CM हाउस पहुंचे सरकार के मंत्री, काउंटिंग पर नजर
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सरकार के मंत्रियों को सीएम हाउस बुलाया
काउंटिंग को लेकर मंत्रियों से सीएम की बातचीत
- मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह,मंत्री विजय शाह,राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद.
MP Lok Sabha Chunav 2024: MP PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा दावा
कहा- मध्य प्रदेश में 10 सीट तक जीत सकती है कांग्रेस
INDA गठबंधन कर तहत 295 सीटें देश मे जीतने का किया दावा
कहा- बूथ पर हमारे कार्यकर्ता तैनात हैं
चुनाव प्रक्रिया का सम्मान करेंगे
Betul Lok Sabha Chunav 2024: BJP ने बनाई बढ़त
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को अब तक 99376 वोट
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को अब तक 58045 वोट
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 41331 से आगे
Guna Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया 99015 वोटों से आगे
BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को 169028 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव को 99015 वोट
Khargone Lok Sabha Chunav 2024: खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के रूझान
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल 45004 वोट से आगे
भाजपा- गजेंद्र सिंह पटेल- 171839
कांग्रेस - पोरलाल खरते- 126835
सीपीआई - देवीसिंह नरगावे-2866
बसपा - शोभाराम डावर- 2362
निर्दलीय- नरसिंह सोलंकी - 1775
नोटा - 3937
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर BJP आगे
मध्य प्रदेश के सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे
कांग्रेस दिगग्ज नकुलनाथ और दिग्विजय भी पीछे
Shahdol लोकसभा क्षेत्र में
भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को मिले 94689 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार फुन्दे लाल मार्को को मिले 37957 वोट
भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 56732 वोटों से आगे
Chhindwara Lok Sabha Chunav: नकुलनाथ ने किया जीत का दावा
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पहुंचे मतगणना स्थल
नकुलनाथ ने अपनी जीत को लेकर किया दावा
कहा-छिंदवाड़ा की जनता मुझे फिर से मौका देगी
विपक्ष गठबंधन की जीत का दम भरा
Loksabha Chunav Result : 10 बजे तक के आंकड़े
विधानसभा उपचुनाव | चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, 25 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा 10 और कांग्रेस 4 पर आगे चल रही है pic.twitter.com/n4Trce7Det
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
MP Loksabha chunav result:
शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 45293 वोट से आगे
हिमाद्री सिंह कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को से आगे
बीजेपी... 76545 वोट
कांग्रेस... 31252 वोट
Chhindwara Lok Sabha seat: शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू 6,207 वोटों से आगे चल रहे हैं.वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं.
Rewa Loksabha chunav result
रीवा लोकसभा सीट - तीसरा चरण
भाजपा 33889
कांग्रेस से नीलम मिश्रा 20352 वोट
रीवा लोकसभा से भाजपा के जनार्दन मिश्रा 13537 वोटों से आगे
Guna Loksabha result live
ज्योतिरादित्य सिंधिया 64895 वोटों से आगे
गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 115770 वोट मिले
कॉंग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव को 50878 वोट मिले
MP Loksabha chunav result:
मध्यप्रदेश के सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे...नकुलनाथ ,दिग्विजय भी पीछे
vindhya Lok Sabha Chunav Result: विंध्य में सभी चारों सीटों पर BJP आगे
विंध्य अंचल की सभी चारों लोकसभा सीट रीवा, सतना, सीधी और शहडोल में बीजेपी आगे चल रही है. पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी आगे चल रही है. 2019 में भी बीजेपी ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की थी.
Indore Loksabha chunav result: शंकर लालवानी को 32083 वोट मिले
पहले राउंड में कुल 38770 वोटों की गिनती हो गई है. बीजेपी के शंकर लालवानी को 32083 वोट मिले हैं. नोटा को 4883 वोट मिले. बसपा के संजय सोलंकी को 735 वोट मिले है.
Shahdol Lok Sabha Chunav Result: शहडोल में बीजेपी की हिमाद्री सिंह आगे
शहडोल लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है. पहले राउंड के बाद भाजपा की हिमाद्री सिंह कांग्रेस के फुंदेलाल मॉर्को से आगे चल रही है. 2019 में हिमाद्री सिंह ने इस सीट पर कांग्रेस की प्रमिला सिंह को हराया था.
Guna Lok sabha Chunav result
ज्योतिरादित्य सिंधिया 52799 वोटों से आगे
गुना के भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया- 94895 वोट
कॉंग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव- 42096 वोट
MP Lok Sabha Election Result: ग्वालियर-चंबल की चारों सीटों पर आगे
- मुरैना में बीजेपी के शिव मंगल सिंह तोमर आगे
- 4,302 वोटों से पिछले कांग्रेस के सत्यपाल सिकरवार
- भिंड में संध्या राय 2,253 वोटों से आगे
- ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा 11,000 वोटों से आगे
- गुना में सिंधिया 35,256 वोटों से आगे
Khandwa Loksabha chunav result
ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा-27525
नरेंद्र पटेल कांग्रेस-18981
बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 8544 वोट से आगे
Hoshangabad chunav result: नर्मदापुरम- होशंगाबाद लोकसभा सीट से दूसरे राऊंड में 8875 मतों से प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी आगे
Balaghat Result:
बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से भाजपा की भारती पारधी 4909 वोट से आगे
भारती पारधी (भाजपा )--35776वोट
सम्राट सरसवार (कोंग्रेस)--30867 वोट
कंकर मुंजारे (बीएसपी)--- 817 वोट
Jabalpur Loksabha Chunav result: जबलपुर लोकसभा सीट पर BJP के आशीष दुबे 5,041 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
MP Chunav Result Live: मध्य प्रदेश में इस समय के रुझानों को देखें तो बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है
Khajuraho Election Result Live: पहले राउंड में वीडी शर्मा आगे
छतरपुर खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पहले राउंड में आगे चल रहे हैं.
महाराजपुर विधानसभा में डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक भी आगे
Guna Lok Sabha chunav result: गुना सीट पर इस समय भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं
Bhopal Lok Sabha Chunav Result: भोपाल में बीजेपी आगे
भोपाल में डाक मतों की मतगणना के पहले रुझान में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव पीछे हैं.
MP Chunav Result Live: बड़वानी में बीजेपी आगे
पानसेमल विधानसभा में कांग्रेस 3259 वोट से आगे है. राजपुर विधानसभा 6674 वोट से BJP आगे है. सेंधवा में कांग्रेस 5119 वोटों से आगे है. बड़वानी में 1298 वोटों से भाजपा आगे है
MP Chunav Result Live:
रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पहला राउंड
रतलाम शहर विधानसभा सीट
बीजेपी 5195
कांग्रेस 2442
लगभग 2753 लीड
रतलाम ग्रामीण विधानसभा
बीजेपी 6751
कांग्रेस 2655
लगभग 4096 की लीड
सैलाना विधानसभा सीट बीजेपी 3850
कांग्रेस 2890
लगभग 970 लीड
जावरा विधानसभा बीजेपी 6968
कांग्रेस 2370
लगभग 4600 की लीड
उज्जैन आलोट बीजेपी 6782 कांग्रेस 2083 बीजेपी आगे 4699 से
Indore Loksabha Chunav Result: कांग्रेस का 10 सीटों पर जीत का दावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा, मध्यप्रदेश में 10 सीटें आ सकती हैं
छिंदवाड़ा जीत रहे हैं- जीतू
INDIA गठबंधन के तहत 295 सीटें देश मे जीतने का दावा
बूथ पर हमारे कार्यकर्ता तैनात हैं
चुनाव प्रक्रिया का सम्मान करेंगे
Bhopal Loksabha Chunav Result: भोपाल में BJP आगे
भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के आलोक शर्मा कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने इस बार यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को उतारा था.
Chhindwara Lok Sabha Seat:
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा में पूजा-अर्चना की. हालांकि वो इस समय बीजेपी से पीछे चल रहे हैं
#WATCH मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/GTQwLxxr3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Morena Chunav Result: मुरैना में कांग्रेस के सिकरवार आगे
- मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार आगे
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से शिवमंगल सिंह तोमर पीछे
- मुरैना सीट पर शुरुआती रुझाना आना शुरू
Guna Chunav Result: मुरैना में कांग्रेस के सिकरवार आगे
- गुना से भाजपा के लिए आई अच्छी खबर
- गुना सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
- कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह शुरुआती रुझानों में पिछड़े
MP Loksabha Chunav Result: छिंदवाड़ा में नकुलनाथ पीछे
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी की के बंटी साहू आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. बीजेपी ने इस बार यहां पूरी ताकत के साथ प्रचार किया था.
MP Loksabha Chunav Result: विंध्य में बीजेपी ने बनाई कांग्रेस पर बढ़त
विंध्य की सभी चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने रूझानों में बढ़त बना ली है. सतना में गणेश सिंह, रीवा में जर्नादन मिश्रा, शहडोल में हिमाद्री सिंह और सीधी में डॉ. राजेश मिश्रा आगे चल रहे हैं. इन सभी सीटों पर 2019 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
MP Loksabha Chunav Result: बुंदेलखंड में बीजेपी की बढ़त
बुंदेलखंड अंचल की सभी चार लोकसभा सीटें सागर, दमोह, खजुराहो और टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की बढ़त दिख रही है. मोदी सरकार में मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक कांग्रेस के पंकज अहिरवार से आगे चल रहे हैं. वहीं खजुराहो में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आगे चल रहे हैं.
Bundelkhand Loksabha Chunav Result Live Update: विंध्य-बुंदेलखंड की सभी आठों लोकसभा सीट पर मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है, सागर, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, सतना, रीवा, शहडोल और सीधी में बीजेपी प्रत्याशिों ने बढ़त के साथ खाता खोला है.
MP Lok Sabha Chunav Result Live: 11 सीटों पर BJP आगे
खुजराहो में वीडी शर्मा आगे
खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आगे चल रहे हैं. 2019 में भी उन्होंने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, समेत भाजपा 11 सीटों पर आगे चल रही है.
Lok Sabha Chunav Result: काउंटिंग से पहले भगवान की शरण में वीडी शर्मा
लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. शर्मा खजुराहो लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं.
भगवान जुगल किशोर जू के आशीर्वाद से जनता का श्री @narendramodi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प आज साकार होगा।#KhajurahoLoksabha समेत मध्यप्रदेश व देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है। हम ऐतिहासिक बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/cGNFeZIGFB
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) June 4, 2024
MP Loksabha Chunav Result: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर वोटिंग शुरू, 5 सीटों पर BJP आगे
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी हैं, प्रदेश की सभी सीटों पर डाकमतपत्रों की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. बीजेपी प्रदेश की पांच सीटों पर आगे चल रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.