Indore Direct Flight To Bangkok: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से जल्द ही दो सीधी इंटरनेशनल उड़ानें संचालित की जाएंगी. मार्च के अंत तक इंदौर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट संचालन शुरू किया जा सकता है.
Trending Photos
Indore News: इंदौर के लोगों को जल्द ही एक और इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मिलने वाली है. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से जल्द ही एक और सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह इंटरनेशनल फ्लाइट बिना कहीं रुके सीधे इंदौर से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगी. इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट मार्च के अंत तक शुरू हो सकती है. एयरलाइन कंपनी ने एजेंटों को मार्च के अंत से नई फ्लाइट शुरू करने का भरोसा दिया है.
सप्ताह में तीन दिन संचालन
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से बैंकॉक के लिए यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ तीन दिन संचालित की जाएगी. दरअसल, इंदौर-बैंकॉक और इंदौर-सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी. सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने यह मांग रखी थी. मंत्री की सहमति के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च 2025 के अंत तक इंदौर से बैंकॉक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ही एयरलाइंस इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही हैं.
इंदौर-सिंगापुर की फ्लाइट भी होगी शुरू
इंदौर से बैंकॉक के बाद सिंगापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की चर्चा है. मंत्री की सहमति के बाद एयर इंडिया बिना किसी देरी के फ्लाइट शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थी. कुछ कारणों से इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट पहले शुरू की गई है. खबरों के मुताबिक ट्रैवल एजेंट्स ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष टीके जोश ने एयर इंडिया को पहले इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दी थी.
बढ़ती डिमांड के बाद संचालन
इंदौर के लोगों की बढ़ती मांग के बाद इस रूट पर फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा है. इंदौर से बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर और बैंकॉक जाते हैं. इन फ्लाइट से इंदौर के साथ थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. फिलहाल इंदौर से सिर्फ एक इंटरनेशनल फ्लाइट है जो हफ्ते में चार दिन शारजाह के लिए उड़ान भरती है.