MPPSC परीक्षा के लिए यहां बनेंगे सबसे ज्यादा सेंटर, 16 फरवरी को होगा पेपर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2619427

MPPSC परीक्षा के लिए यहां बनेंगे सबसे ज्यादा सेंटर, 16 फरवरी को होगा पेपर

MPPSC-2025 Exam: मध्य प्रदेश में MPPSC परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इस बार सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर इंदौर में बनाए जा रहे हैं. 

MPPSC-2025 Exam की तैयारियां

MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2025 की तैयारियां जारी है, इस बार MPPSC-2025 Exam के लिए सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर शहर में बनाए जा रहे हैं, जबकि नकल रोकने के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, जबकि हर संभाग में परीक्षा के लिए एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया जा रहा है, ताकि सभी जिलों में परीक्षा की जानकारी लगातार मिलती रहे. मध्य प्रदेश में इस बार 52 जिलों में एमपीपीएसएसी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. 

16 फरवरी होगी MPPSC परीक्षा 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रांरभिक परीक्षा- 2025 इस बार 16 फरवरी को आयोजित की जा रही है. इस बार की परीक्षा में कुल 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में विशेष सावधानियां भी रखी जा रही हैं. हालांकि अभी भी पदों की बढ़ाने की मांग लगातार चल रही है, बताया जा रहा है कि जल्द ही पदों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. क्योंकि मध्य प्रदेश में इस बार एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए 158 पद हैं, जबकि अभ्यर्थियों ने करीब 300 पदों की मांग की है. फिलहाल सभी 52 जिलों में कलेक्टरों को भी एमपीपीएससी परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में देश की पहली AI रोबोटिक कार्डियक सर्जरी, मरीज की बिना हट्टी काटे हुआ ऑपरेशन

नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते

परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाए जाएंगे. क्योंकि पिछली बार भी परीक्षा के दौरान भी इस तरह की शिकायतें आई थी. ऐसे में उड़न दस्तों को सभी जिलों में तैयार किया जाएगा, ताकि नकल पर नकेल कसी जा सके. इसके अलावा पेपर लीक पर भी इस बार सबसे ज्यादा नजर रखी जाएगी, क्योंकि पेपर लीक की शिकायतें एमपी में भी आती रही है. मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी परीक्षा के लिए इस बार सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं. 

इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और रतलाम में भी परीक्षा के सेंटर बड़ी संख्या में बने हैं, क्योंकि परीक्षार्थियों के सबसे बेहतर और सुलभ व्यवस्था रखी जाए, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः Indore में भीख देने पर हो गई FIR, क्या भिखारी मुक्त शहर में भी बनेगा नंबर वन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news