Gwalior Latest News: ग्वालियर के बहोड़ापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी को मायके जाने से रोका तो नाराज पत्नी ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सिपाही पति ने अपनी पत्नी को मायके जाने से रोका तो उसने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद सिपाही की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत गंभीर है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. जहां सिपाही पति दिलीप राठौर ने अपनी पत्नी आरती राठौर को मायके जाने से मना कर दिया. इससे सिपाही की पत्नी इतना नाराज हो गई कि मल्टी से छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद पत्नी आरती की जान तो किसी तरह बच गई. लेकिन उसके शरीर में गंभीर चोट आई है. बहोड़ापुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
महिला के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच महिला के पति के बयान के आधार पर शुरू किया गया है. वहीं, महिला अभी बयान देने की हालत में नहीं है. इस वजह से महिला के ठीक होने के बाद पुलिस उससे बयान लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.
उपचार जारी...
सिपाही पति दिलीप राठौर द्वारा पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सागरताल पीएम आवास मल्टी की है. जहां महिला अपने पति दिलीप से मायके जाने की बात कह रही थी. जिस पर दिलीप ने महिला को मायके जाने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज महिला मल्टी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया ग्वालियर
ये भी पढ़ें- अजब MP की गजब लवस्टोरी, बॉयफ्रेंड को घर से भगा ले गई गर्लफ्रेंड, अब पुलिस से मांगी मदद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!