MP Cabinet: 22 साल बाद डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग, शराबबंदी समेत इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614475

MP Cabinet: 22 साल बाद डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग, शराबबंदी समेत इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

MP Cabinet Meeting in Maheshwar: धार्मिक नगरी महेश्वर में आज मोहन सरकार की ऐतिहासिक बैठक होने वाली है. इस बैठक में शराबबंदी समेत कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इस दौरान मोहन सरकार मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगात भी दे सकती है. 

MP Cabinet: 22 साल बाद डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग, शराबबंदी समेत इन बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आज खरगोन में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक करने वाली है. यह बैठक लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के मौके पर महेश्वर में रखी गई है. इस बैठक के दौरान मोहन यादव सरकार की तरफ से एमपी को कई बड़ी सौगात दी जाएगी. इसके ,साथ ही महेश्वर में आम जनसभा का भी आयोजन होगा. इसको लेकर महेश्वर के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

22 साल पहले महेश्वर में हुई थी कैबिनेट बैठक

बता दें कि इससे पहले पर्यटन नगरी महेश्वर में 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में कैबिनेट बैठक हुई थी. वहीं,  22 साल बाद आज यानी 24 जनवरी को मोहन सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक रखी गई है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. महेश्वर से मंडलेश्वर तक हर जगह निगरानी की जा रही है. 

नारी सशक्तिकरण को मिल सकती है मंजूरी

आज महेश्वर में आयोजित होगी 'डेस्टिनेशन कैबिनेट' बैठक में प्रदेश की मोहन सरकार नारी सशक्तिकरण मिशन को  मंजूरी दे सकती है. राज्य सरकार इस मिशन को लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित करेगी. इस मिशन के तहत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त बनाने वाले कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी. आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को 15 हजार 650 आवास निर्माण को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही हर विकासखंड में कामकाजी महिलाओं के लिए 50 सीटर वुमन हॉस्टल निर्माण और डे-केयर सेंटर खोलने की योजना को भी मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी को लेकर कैबिनेट में मुहर लगेगी.

जानिए पूरा कार्यक्रम

खरगोन  जिले की धार्मिक नगरी महेश्वर में सीएम डॉ मोहन यादव की विशेष केबिनेट बैठक आज होने वाली है. महेश्वर डेस्टिनेशन कैबिनेट के मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री डॉ. यादव महेश्वर घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. लोकमाता देवी अहिल्याबाई की स्मृति में पौध-रोपण का कार्यक्रम भी होगा. इस दौरान  मुख्यमंत्री डॉ. यादव, महेश्वरी साड़ी तैयार करने वाली महिला बुनकरों से संवाद करेंगे. वहीं, मंत्री-परिषद के सदस्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई के महल का अवलोकन करेंगे.

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

महेश्वर में लगने वाली मोहन कैबिनेट में आज कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसमें प्रदेश के 17 धार्मिक नगरी में शराबबंदी को लेकर भी फैसला आ सकता है.  सीएम मोहन यादव  982 करोड़ की महेश्वर - जानापाव को सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इससे तीन जिलों के 123 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. 

ये भी पढ़ें- MP News: मोनालिसा ही नहीं इन लोगों के आखों में भी है खूबसूरती का जादू, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news