MP News: मोनालिसा ही नहीं इन लोगों के आखों में भी है खूबसूरती का जादू, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614405

MP News: मोनालिसा ही नहीं इन लोगों के आखों में भी है खूबसूरती का जादू, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें

Maha Kumbha Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के खरगोन की रहने वाली मोनालिसा अपनी आंखों की खूबसूरती को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. वहीं, मोनालिसा के परिवार में सिर्फ उन्हीं की नहीं बल्कि पूरे परिवार की आंखों में खूबसूरती का जादू है. उनकी खूबसूरत आंखों को हर कोई देखता ही रह जा रहा है. 

 

MP News: मोनालिसा ही नहीं इन लोगों के आखों में भी है खूबसूरती का जादू, देखकर नहीं हटेंगी निगाहें

Mahakumbh Famous Beautiful Girl Monalisa: कजरा रे ..कजरा रे..तेरे काले काले नैना की जगह तेरे नीली नीली खूबसूरत अखियां... यह लागू होता है यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में खरगोन जिले के महेश्वर की मोनालिसा पर. दरअसल, एक तरफ जहां प्रयागराज का महाकुंभ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ इस मेले में मध्य प्रदेश के खरगोन माला बेचने आई मोनालिसा सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोंर रही हैं. महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा कुछ दिनों में सोशल मीडिया फेमस हो गई हैं.

खूबसूरत आंखे ईश्वर की देन है....

मध्य प्रदेश के खरगोन जिला की रहने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आखों के कारण सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. वहीं, इस बीच जी मीडिया की टीम जब मोनालिस के घर तो आंखों की खूबसूरती पूरे कुनबे में देखने को मिली. परिजन बोलते है मां नर्मदा ओर मां अहिल्या की कृपा है. मगर मोनालिसा को इसका फायदा मिले परिवार को उन्नति मिले यह परिवार चाहता है. कुनबे के महेश्वर में 50 के करीब परिवार रहते है. कुनबे में अधिकांश युवतियों, महिलाओं और युवाओं की आंखों की खूबसूरती ईश्वर की देन है. मोनालिसा जहां से आती हैं, वहां के लड़के लड़कियों के आखों की खूबसूरती आप भी देखते रह जाएंगे. मोनालिसा के परिजन मौसी और बड़े पापा लक्ष्मण भोसले भी कहते हैं कि यह ईश्वर की देन है.

प्रसिद्धि से है खुशी... 

मोनालिसा के परिजनों ने बताया कि उसके प्रसिद्धि पर खुश है मगर डर भी है. फिल्मों में और मॉडलिंग में मोनालिसा के जाने या हॉलीवुड में कोई फिल्म के ऑफर आने पर उसका पढ़ा लिखा नहीं होना अवरोधक बन सकता है. मगर इस ओर जाने का सोच समझकर निर्णय लेंगे. उसके आने को लेकर कहते हैं एक दो दिन में आ जाएगी . मगर गरीबी के जीवन में धार्मिक नगरियों में माला बेचकर जीवन यापन करते है. खूबसूरत आंखों से कुनबे पर कृपा हैं परिवार की तरक्की चाहते हैं. मोनालिसा को भी फायदा मिले यह चाहते हैं.

घर आने की अटकलें....

बता दें कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा जैसे ही बाहर निकलती है तो लोगों की भीड़ उसे घर लेती है जिस वजह से उसे डर लगने लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करते थे. इन्ही सब कारणों के चलते मोनालिसा के परिवार वाले उन्हें महाकुंभ छोड़ने को बोले हैं.  कुछ लोगों ने मोनालिसा की खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि मोनालिसा के घर जाने की अटकलें तेज हो गई है. 

रिपोर्ट- राकेश जयसवाल, खरगोन

ये भी पढ़ें- MP Weather: चिलचिलाती धूप से ना हों परेशान, कुछ ही देर में पड़ेगी भयंकर ठंड; भोपाल उज्जैन में चलेंगी बर्फीली हवाएं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news