Bhopal Crime News: भोपाल के अशोका गार्डन स्थित बंद पड़ी बीयर फैक्ट्री में चोरी के इरादे से घुसे चोर की मौत का मामला सामने आया है. चोर बीयर की फैक्ट्री से सरिया और अन्य समान चुराकर भाग रहा था. इसी दौरान 50 फीट नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी करने गए चोर की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोर ओद्योगित क्षेत्र स्थित बंद बीयर फैक्ट्री में चोरी करने घुसा था. इसी दौरान वह 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से चोर के नाक और कान से खून बहने लगे. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
2016 से बंद पड़ी है बियर फैक्ट्री
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एफएसएल टीम को चोर के फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीयर की फैक्ट्री 2016 से बंद पड़ी है. बीती रात फैक्ट्री के खंडहर में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला. आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पहले इसे हादसा मान रही थी. लेकिन बाद में जांच के दौरान पता चला कि मृतक चोर था जो चोरी की नियत से घुसा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम को चोर के फिंगरप्रिंट मिले हैं. जांच में पता चला कि चोर करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा है. इस दौरान उसके नाक और कान से खून बहने लगा. इस घटना को लेकर पुलिस का मानना है कि बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ होगा. पुलिस को घटनास्थल से चो द्वारा चोरी किए हुए सरिया और अन्य समान भी मिला है. इस पूरे मामले की जांच अशोका गार्डन पुलिस कर रही है.
मृतक चोर की हुई पहचान
मृतक की पहचान निखिल के रूप में हुई है. मृतक की पहचान होते ही पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि युवक सरिया चुराकर ले जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting: 22 साल बाद MP में ऐतिहासिक कैबिनेट, शराबबंदी समेत इन बड़े प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!