खोए पिता को देख युवक को आया हार्ट अटैक; फिर हुआ ऐसा चमत्कार की चौंक गए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596022

खोए पिता को देख युवक को आया हार्ट अटैक; फिर हुआ ऐसा चमत्कार की चौंक गए लोग

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर खोए पिता की तलाश में पहुंचे बेटे को उन्हें देखकर हार्ट अटैक आ गया. हालांकि आश्रम के कर्मचारियों की सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई, जानिए पूरा मामला. 

 

ashram employees saved young man by giving cpr

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, एक युवक जो अपने पिता की तलाश में छत्तीसगढ़ से ग्वालियर स्थित एक आश्रम पहुंचा था. आश्रम आए युवक को पिता को देखने के बाद अचानक हार्ट अटैक आ गया. युवक को इस हालत में देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान - परेशान हो गया था. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उनकी जान बचा ली. ग्वालियर में स्थित आश्रम का नाम प्रभु श्री जी सेवा आश्रम बताया जा रहा है जो ग्वालियर के डबरा में स्थित है.

2 साल पहले खोए थे पिता
मिली जानकारी के अनुसार युवक के पिता करीब 2 साल पहले खो गए थे. मानसिक संतुलन बिगड़ने से वे अपना घर भूल गए और आश्रम जा पहुंचे, जहां उन्होंने अपना 2 साल व्यतीत किया है. आश्रम वालों का कहना है कि बुजुर्ग टेकनपुर क्षेत्र में लावारिस स्थिति में मिले थे जहां से उन्हें डबरा स्थित प्रभु श्री जी सेवा आश्रम लाया गया. 

गोवर्धन मेले में गुम गए थे 
बताया गया कि करीब 2 साल पहले छत्तीसगढ़ का रहने वाला श्याम अपने पिता को मथुरा में स्थित गोवर्धन परिक्रमा कराने ले गया था वहां लगे मेले में श्याम के पिता अपने बेटे से बिछड़ गए थे. करीब 2 साल तक श्याम के पिता की तलाश जारी रही लेकिन वे मिले नहीं. पिछले 2 सालों से उनका कोई अता- पता नहीं था. 

आश्रम में श्याम को आया हार्ट अटैक
पिता की खबर मिलते ही श्याम छत्तीसगढ़ से ग्वालियर स्थित आश्रम पहुंच गया जहां वह अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गया. श्याम को ऐसी स्थिति में देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. श्याम की हालत देख आश्रम के कर्मचारी समय न गवाते हुए जल्द ही उसे सीपीआर देना शुरू किया जिससे श्याम की हालत में सुधार आया, यह पूरी घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जो अभी खूब वायरल हो रही है. लोग तरह- तरह के कॉमेंट कर रहें हैं, कोई आश्रम के कर्मचारी को देवदूत बुला रहा तो कोई कर्मचारियों की तारीफ कर रहा है. युवक को सीपीआर देने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Trending news