Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. वहीं, एक बार फिर यहां कड़ाके की ठंड पर ब्रेक लगेगा. इस दौरान ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...
उत्तर भारत की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते से प्रदेश के शहरों में दिन-रात कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघल रही है, जिससे हवा की रफ्तार भी तेज हो गई है. जिसके चलते एमपी के लगभग सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश से कड़ाके की सर्दी का सितम ठम जाएगा. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से बूंदाबांदी और बादल वाला मौसम रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान बारिश का नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. जिसके चलते 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में कोहरा का असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसके प्रभाव से 11 जनवरी को विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में बादल और बूंदाबांदी हो सकती है. इन जगहों पर सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में इस बार न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम के पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात रही. यहां पारा 0.2 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर रहा राजगढ़ यहां 1.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 2 डिग्री, सीहोर में 2.7 डिग्री और भोपाल में 3.6 डिग्री डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अगर बात करें अन्य जिलों के तापमान की तो मंडला में 5.1, बालाघाट में 5.5, उमरिया में 5.5, टीकमगढ़ में 6.5, जबलपुर में 7, उज्जैन में 6, रतलाम में 5.8, रायसेन में 5.1, गुना में 5.4, ग्वालियर में 6.6 और भोपाल में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बता दें कि प्रदेश से जैसे ही बारिश का दौर खत्म होगा, एक बार फिर तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़