Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बता दें कि महाराष्ट्र में HMPV वायरस का केस सामने आया था, ऐसे में महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित जिले में सतर्कता बरती जा रही है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: देश भर में HMPV वायरस के कई केस सामने आ चुके हैं, नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपीवी वायरस के केस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र सीमा से सटे राजनांदगांव जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की. इस दौरान वायरस से निपटने एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
राजनांदगांव में अलर्ट
महाराष्ट्र के नागपुर में एचएमपीवी वायरस के केस मिलने के बाद छग राज्य के महाराष्ट्र सीमा से सटे राजनांदगांव जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है, एक बैठक लेकर स्वास्थ विभाग को इस वायरस से निपटने एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिला मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी नवरतन शर्मा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस से निगरानी के लिए जिले के सभी अस्पताल, जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ केंद्रो के जमीनी स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किया गया है ट्रूनेट लैब को एक बार फिर से खोल दिया गया है.
क्या है वायरस
सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ) है. कहा जा रहा है कि इस वायरस की अभी कोई वैक्सीन नहीं है, यह एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है. बता दें कि इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है, वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इसके कुछ आम से लक्षण हैं, जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है.
बरतें सावधानियां
एचएमपीवी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि इसके लिए हाथों को पानी और साबुन से 20 सेकेंड तक धोना चाहिए. इसके अलावा अगर आप भीड़- भाड़ वाले जगहों पर जा रहे हैं तो मास्क पहनें, जब भी आपको खांसी या छींक आए तो मुंह और नाक को टिशू से ढंक लें, इसके अलावा जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे साफ रखें.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!