Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के शिवपुरी जिले के दौरे पर हैं. यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान वे बदरवास में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने महिलाओं की कारीगिरी के जमकर तारीफ की.
Trending Photos
MP News: शिवपुरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बदरवास में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए. यहां सिंधिया ने स्थानीय महिलाओं के कौशल की सराहना की. उन्होंने वहां निर्मित जैकेट की फिटिंग को इतना शानदार बताया कि उनकी पत्नी भी ऐसा नहीं बना सकतीं. सिंधिया ने कहा कि जैकेट की ऐसी फिटिंग है कि मेरी पत्नी तक नहीं बना पाती. उसको जाकर दिखाऊंगा.
सिंधिया ने बयान के जरिए न केवल महिलाओं की कारीगरी का सम्मान किया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया. प्रियदर्शिनी सिंधिया के जल्द ही बदरवास की महिलाओं से मिलने से उनके काम को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. यह प्रयास महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
सिंधिया ने शेयर किया वीडियो
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी बहनों द्वारा बनाया गया यह जैकेट सदैव विशेष रहेगा. बहनों की मेहनत और कारीगरी से बना यह जैकेट सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है. आज क्षेत्र की बहनें घर से बाहर निकल अपने सपनों को पूरा कर रही हैं.
मेरी बहनों द्वारा बनाया गया यह जैकेट सदैव विशेष रहेगा।
बहनों की मेहनत और कारीगरी से बना यह जैकेट सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है। आज क्षेत्र की बहनें घर से बाहर निकल अपने सपनों को पूरा कर रही हैं।
आप सब की कहानी, एक नए भारत की कहानी है... आपके सफल भविष्य… pic.twitter.com/viksaJQRmi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 9, 2025
सिंधिया ने चलाई जिप्सी
सिंधिया ने इससे पहले शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने खुद इन्हें ड्राइव करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो कि पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित रहे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!