भोपाल में दर्दनाक हादसा; स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर; 1 स्टूडेंट की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2595999

भोपाल में दर्दनाक हादसा; स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर; 1 स्टूडेंट की मौत, कई घायल

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्रों से भरी एक स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से 1 छात्र की मौत हो गई है, जबकि कई छात्र घायल हो गए हैं. 

भोपाल में दर्दनाक हादसा; स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर; 1 स्टूडेंट की मौत, कई घायल

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें कि यहां पर एक बच्चों से भरी एक स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस में 50 से अधिक बच्चे सवार थे, ये छात्र आईसर साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी विजिट करने के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने टक्कर मारी है. 

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सभी छात्र-छात्राएं पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इजीनियरिंग के छात्र हैं। सभी छात्र आईसर कंपनी के प्लांट पर विजिट के लिए गए थे. वापस लौटते समय इनकी बस को ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह कई बच्चों और प्रोफेसर को चोटें आई, बताया जा रहा है लगभग 35 लोग घायल हुए हैं, इसमें एक बच्चे ने दम तोड़ दिया वहीं 4 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिस समय हादसा हुआ बस में 50 लोग मौजूद थे. 

अन्य मामला
बीते दिन भी भोपाल में बस हादसा हुआ था, बता दें कि भोपाल से लटेरी जा रही यात्री बस रुनाहा के बड़ली वेयर हाउस के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी, बस पलटने की वजह से एक दर्जन लोग घायल हुए थे, वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी. घायलों को एंबुलेंस की मदद ले अस्पताल भेजा गया था. 

इसके अलावा बीते दिन खरगोन में भी भीषण हादसा हुआ था, जहां तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में तीन महिला समेत एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, करीब दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news