ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे सहित 35 हिरासत में; पूर्व CM ने लिखा सीएम साय को पत्र, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596185

ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे सहित 35 हिरासत में; पूर्व CM ने लिखा सीएम साय को पत्र, जानें मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास समेत तकरीबन 35 लोगों को रात हिरासत में लिया है, मामले को लेकर ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने सूबे के मुखिया विष्णु देव साय को पत्र लिखा है, जानें मामला. 

ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे सहित 35 हिरासत में; पूर्व CM ने लिखा सीएम साय को पत्र, जानें मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास समेत तकरीबन 35 लोगों को रात हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है, कहा जा रहा है कि इसमें  सरपंच, समिति के सदस्य और पंच शामिल हैं, जो आज किरमिरा ब्लॉक अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले थे, इसे लेकर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. जानिए पूरा मामला.

क्या है मामला 
महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास समेत तकरीबन 35 लोगों को रात हिरासत में लिया गया है, हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया, जिनमें सरपंच, समिति के सदस्य और पंच शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी आज किरमिरा ब्लॉक अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले थे,  इससे पहले इनको गिरफ्तार किया गया है. 

मामले को लेकर ग्राम पंचायत बनपाली ओडिशा के सरपंच तपी मरैई का कहना है कि वे और उनके साथी सरायपाली घूमने आए थे,  लेकिन रात करीब 11 बजे ओडिशा के लैकेरा पुलिस ने उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया, इस मामले पर बीजेडी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उनका आरोप है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में की गई है.

सीएम साय को लिखा पत्र 
मामले को लेकर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को महासमुंद में ओडिशा के कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने के संबंध में पत्र लिखा है, उन्होंने लिखा कि आज सुबह 10.30 बजे ब्लॉक परिसर में अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेना था, सदस्य इसमें शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें ओडिशा के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे विशाल दास के साथ कल आधी रात से हिरासत में रखा गया है.मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस पर गौर करें और उन्हें तुरंत रिहा करवाएं और ओडिशा सीमा पर जाने के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, हिरासत में लिए गए लोगों में कईं महिला सदस्य हैं.

रिपोर्ट- जन्मजय सिन्हा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news