Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ अधिकारी सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में अब ईडी पूछताछ करेगी. ईडी को जेल में ही इनसे पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है.
Trending Photos
Saurabh Sharma Bhopal News: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है. सौरभ और उसके साथियों से पूछताछ के बाद लोकायुक्त ने उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले की जांच ईडी करेगी. ईडी को कोर्ट से सौरभ और उसके साथियों से जेल में ही पूछताछ करने की इजाजत मिल गई है. इससे पहले लोकायुक्त ने सौरभ के ठिकानों से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए बरामद किए थे. इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच अब ईडी करेगी.
यह भी पढ़ें: MP में गर्मी का एहसास! दिन में तीखी धूप, रातें अभी भी सर्द, इस दिन बारिश का अलर्ट
सौरभ शर्मा अब ED के घेरे में!
दरअसल लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, शरद और चेतन को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया था और न्यायिक हिरासत की मांग की थी. तीनों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि ईडी को जेल में पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है. कोर्ट ने ईडी की मांग को स्वीकार करते हुए तीनों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अब ईडी जेल जाकर सौरभ, शरद और चेतन से पूछताछ करेगी. यह कदम जांच में अहम मोड़ साबित हो सकता है, जिससे मामले में नई जानकारियां सामने आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: पहले विदेशी लड़की से बनाए संबंध, प्रेग्नेंट होने पर दिया धोखा, फ्रांस से इंदौर आकर युवती ने शिकायत कराई दर्ज
ED को कोर्ट ने दी पूछताछ की इजाजत
बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. सौरभ शर्मा और उसके साथी शरद जायसवाल और चेतन गौर को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 7 दिनों तक लोकायुक्त को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद ईडी ने कोर्ट से पूछताछ की इजाजत मांगी थी. जेल मैनुअल के मुताबिक ईडी इन आरोपियों से पूछताछ कर सकती है. कोर्ट ने ईडी को यह इजाजत दे दी है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'धनकुबेर' के 55 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से जुड़ा राज खुल सकता है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!