MP News: ग्वालियर में एक शादी समारोह में दो बिन बुलाई महिलाओं ने एक बुजुर्ग के हाथ से जेवरातों से भरा बैग उड़ा लिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बिन बुलाई महिलाओं ने एक बुजुर्ग के हाथ में रखा बैग काटकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गईं. यह घटना ग्वालियर के एक मैरिज गार्डन में हुई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं भागती हुई नजर आ रही हैं. पीड़ित के मुताबिक बैग में लाखों के जेवरात थे. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सावधान! चंबल में साइकिल गैंग एक्टिव, चाकू-कट्टा, बंदूक नहीं ऐसे दे रहे लूट को अंजाम
शादी में बिन बुलाए पहुंची दो महिलाएं
दरअसल, दतिया जिले के थरेट निवासी उत्तम सिंह धाकड़ अपने बेटे की शादी के लिए ग्वालियर आए थे. ग्वालियर थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. जब बारात गार्डन में पहुंची तो दो अज्ञात महिलाएं भी बारातियों के साथ मेहमान बनकर शादी में शामिल हुईं. जब सभी परिवार के सदस्य वरमाला और डांस के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे उसी समय संदिग्ध महिलाओं ने बैग पकड़े खड़े बुजुर्ग को निशाना बनाया.
बैग चुराकर भाग निकलीं महिलाएं
महिलाएं उसके पास पहुंची और बड़े बैग को काटकर उसके अंदर रखा छोटा बैग चुरा लिया. इसके बाद दोनों महिलाएं उसे अपने कपड़ों में छिपाकर मैरिज गार्डन से भाग गईं. गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात महिलाएं गार्डन से भागती हुई नजर आ रही हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक बैग में करीब 15 तोले सोने के जेवर और कुछ चांदी के जेवर थे. ये शादी में चढ़ाए जाने थे और इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ के बाद उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ की तैयारी शुरू, 13 अखाड़ों के साधु-संत करेंगे शिप्रा नदी का निरीक्षण
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. जांच में सीसीटीवी फुटेज को भी शामिल किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उत्तम सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!