Chhatarpur Cyber Crime: छतरपुर के खजुराहो में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. जालसाजों ने रातोंरात खजुराहों के कई दुकानों और पेट्रोल पंप के स्कैनर बदल दिए. सुबह जब ग्राहक दुकानदारों को पेमेंट किए, तो पेमेंट किसी और के खाते में चला गया.
Trending Photos
Khajuraho Cyber Crime: साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर सेल और पुलिस द्वारा लोगों को अलर्ट किए जाने के बाद भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. जालसाज आए दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में छतरपुर के खजुराहो में ATM एक्सचेंज करके ठगी करने का मामला सामने आया था. वहीं, इस बार यहां साइबर जालसाजों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. ठगों ने रातों रात कई दुकानों के QR कोड ही चैंज कर दिए. इससे कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खाते में चली गई.
दरअसल, पूरा मामला छतरपुर के खजुराहो का है. जहां साइबर जालसाजों ने इस बार ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपनाया है. यहां ठगों ने रातों रात आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान, पेट्रोल पंप और संस्थानों के बाहर देर रात यहां लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को ठगों ने बदल दिया. ठगो द्वारा की गई हरकत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
पुराने स्कैनर पर लगाया नया स्कैनर
ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी के लिए नए -नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. खजुराहो में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. यहां आधा दर्जन दुकानों सहित पेट्रोल पंप के बाहर लगे ऑनलाइन भुगतान वाले स्कैनर रातोंरात बदल दिए गए. कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया. सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों के दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठग के खाते में जाने लगी. हालांकि, बड़ी ठगी की वारदात होने से राजेश मेडिकल स्टोर्स की संचालक ओमवती गुप्ता की सतर्कता से बच गई. उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर जब सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया तो ग्राहक ने बताया कि आपके क्यू आर स्कैन का नाम बदल दिया गया है. छोटू तिवारी नाम दिखा रहा था.
महिला की सतर्कता से बचे अन्य दुकानदार
जिसके बाद मैनें ग्राहक को दूसरा दिया और उस स्कैनर को निकाल कर हटा दिया. दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड भी हो गया हैं. जिसमें 3 लड़के मुंह ढक करके आते हैं और क्यू आर स्कैनर बदल देते हैं. महिला की सतर्कता के बाद यह बात अन्य दुकानदारों में फैली तो काफी हद तक नुकसान होने से बचाव हो गया.
वहीं, फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी क्यूआर के ऊपर क्यू आर चिपका दिया था. किसी ने रात में इस घटना को अंजाम दिया है. जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए और जब अकाउंट में एड नहीं हुए तो हमने स्कैनर चेक किया तो उसमें छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था. हमने स्कैनर फेक दिया, फिलहाल हमने शिकायत नहीं की है.
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, छतरपुर
ये भी पढ़ें- MP में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लिव इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने फ्रिज में रही पिंकी; बिजली गुल होने पर खुला राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!