छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भी दिखी कांग्रेस की अंर्तकलह ! चरणदास महंत के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2632770

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भी दिखी कांग्रेस की अंर्तकलह ! चरणदास महंत के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, कांग्रेस ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं. 

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में एक तरफ सियासी पारा हाई है तो दूसरी तरफ नेताओं के बयान इसको और बढ़ा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर दिए गए एक बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का का मौका मिल गया है, वहीं उनके बयान से कांग्रेस में आपसी खीचतान जैसी स्थिति बनती दिखी. हालांकि महंत ने अपने बयान सफाई दी है, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. 

चरणदास महंत ने क्या कहा था 

दरअसल, छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अंबिकापुर में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा 'अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे.' जिस वक्त महंत ने यह बयान दिया, उस समय मंच पर टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे. लिहाजा उनके इस बयान से सियासी पारा गर्मा गया. हालांकि एक दिन बाद महंत ने अपने बयान पर सफाई दी है. उनका कहना है कि बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. मैंने यह कहा था कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन अंबिकापुर टीएस सिंहदेव का क्षेत्र है, इसलिए उनके क्षेत्र में उनको उत्साहित करने का काम किया था. 

दीपक बैज ने दी सफाई 

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सफाई दी. उन्होंने कहा 'हम आलाकमान के निर्देश के मुताबिक काम कर रहे हैं, आगे भी जैसा आलाकमान कहेगा करेंगे. नगरीय निकाय चुनाव भी हम मिलकर लड़ रहे हैं. हमारी प्राथमिकता जनता की लड़ाई और सेवा है, भाजपा के घोषणा पत्र और कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना नहीं हो सकती. उनके घोषणा पत्र से जमीन-आसमान का अंतर है.'

ये भी पढ़ेंः CG निकाय-पंचायत चुनाव में नेताओं को परिजन लड़ रहे चुनाव, CM साय के समधी भी मैदान में

बीजेपी अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने साधा निशाना 

चरणदास महंत के बयान पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा 'चरणदास महंत का यह बयान बताता है कि कांग्रेस के अंदर सत्ता-संघर्ष का गुटीय घमासान चल रहा है, पूरी कांग्रेस ही भ्रष्टाचार पर केंद्रित है. क्योंकि जनता ने यह माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ घोटाले हुए इसलिए जनता ने उन्हें बाहर किया, जबकि अब तो कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है. अभी से उनसे किनारा किया जा रहा है जबकि अभी विधानसभा चुनाव में चार साल का समय बाकि है.'

भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बयान भी आए 

वहीं इस सियासी रस्साकस्सी में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा 'चरणदास महंत किसी घोषणा के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन वह पार्टी के वरिष्ठ नेता है, दिल्ली में वह मल्ल्किार्जुन खड़गे से भी मुलाकात करते रहते हैं, अगर ऐसी कोई बात होगी तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी ऊपर से ही ऐसी घोषणाएं करती हैं. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा महंत के बयान में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि ऐसे निर्णय पार्टी हाईकमान लेती है, उन्होंने जो कहा था वह लोकल स्तर पर कहा गया था. इस बात पर विराम लगना चाहिए.'

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जानकार चरणदास महंत के बयान के अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं, लेकिन यह तय है कि इस बयान से कांग्रेस की अंतर्कलह जरूर दिखी है. वहीं बीजेपी भी इन बयानों पर हमलावर है. जिससे छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में सियासी पारा गर्मा गया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए 34 बड़े वादे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news