Mukesh Chandrakr Murder Case News: बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश मिलने के बाद से प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस का कहना है कि जंगलराज में कोई सुरक्षित नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी का आरोप है कि जिस पर हत्या का आरोप है, वह कांग्रेस नेता का खास आदमी है.
Trending Photos
Mukesh Chandrakr Murder Case News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेरने की कोशिश में लग गई है. दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रदेश में जंगल राज बताते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को करारा जवाब दिया है.
कांग्रेस ने कही ये बात?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.
बीजेपी ने दिया करारा जवाब
वहीं, बीजेपी की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ठेकेदार आरोपी सुरेश चंद्राकर का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- " "कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर" घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों... जरा अपने गिरेबां पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है. बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी हैं. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे जवाब दो"
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ठेकेदार, जिस पर पत्रकार की हत्या का इल्जाम है, उसका नाम सुरेश चंद्राकर है. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी जाती हैं. कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ आरोपी.
सेप्टिक टैंक में मिला शव
बता दें कि 1 जनवरी की रात से पत्रकार मुकेश चंद्राकर घर से लापता थे. मुकेश चंद्राकर के छोटे भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार मुकेश को ढ़ूंढ़ने का प्रयास कर रही थी. मुकेश चंद्राकार का शव ठेकेदार की बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक से मिला. एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर पत्रकार के शव को बाहर निकाला गया. मौके पर FSL की टीम जांच कर रही है. मामले में कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ”बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार मिला. खबर सुनकर दुखी हूं. यह हृदयविदारक घटना है. मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति की तरह है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इसके निर्देश हमने दिए हैं.”
ये भी पढ़ें- कोई बदतमीजी नहीं...! ED से पूछताछ के बाद कवासी लखमा ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया ऑफर?