Bhopal Unique Theft: राजधानी भोपाल से चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोरों ने गहने-नकदी नहीं बल्कि पिजरें में बंद कबूतर ही उड़ा ले गए. इसमें वो कबूतर भी शामिल है जो उड़ान स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था.
Trending Photos
Ajab Gajab Chori in Bhopal: एमपी अजब है सबसे गजब है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चोरी की बहुत सी घटनाओं को आपने देखा-सुना होगा. लेकिन, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई भौचक्का रह गया है. दरअसल, यहां चोरों ने घर से सोने-चांदी या कीमती सामान नहीं चुराएं. बल्कि पिजरे में बंद 35 कबूतर ही ले उड़े. चोर दो मंजिल मकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल कबूतर चोर की तलाश जारी है.
जानिए मामला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके का है. जहां चोरों ने दो मंजिल मकान के छत से 35 कबूतरों को उठा ले गए. चोर कबूतर को वहां रखे पिंजरे में भरकर ले गए. कबूतर मालिक जुनैद ने बताया कि, रात 2:30 बजे उसने कबूतर को दाना पानी देकर वीडियो बनाया. इसके बाद वह जब सुबह उठकर कबूतर को देखने पहुंचा तो पिंजरा समेत कबूतर गायब थे.
पुलिस कर रही चोर की तलाश
इसके बाद आनन-फानन में कबूतर मालिक जुनैद भोपाल शहर में लगने वाले पक्षियों के बाजार में गया. वहां भी उसको कबूतर नहीं मिले. कबूतर मालक जूनैद के मुताबिक, इसमें वो कबूतर भी शामिल है, जिसने उड़ान स्पर्धा में 11 घंटे 50 मिनट की लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया. कबूतर मालिक जुनैद ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर कबूतर चोर की तलाश कर रही है.
33 सफेद 2 काले कबूतर गायब
गौतम नगर पुलिस के मुताबिक, बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी बीकॉम फस्ट ईयर का स्टूडेंट है. जुनैद को बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने अपने दो मंजिले घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्थाएं कर रखी है. कड़ाके की सर्दी के चलते वह रात में करीब 2:30 बजे देखने गया. इस दौरान उसने कबूतर को दाना-पानी देकर वीडियो बनाया. फिर वापस आकर सो गया. जुनैद जब सुबह 7 बजे कबूतरों को देखने गया तो 35 कबूतर लापता थे. चोरी हुए कबूतरों में 33 सफेद रंग के जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल हैं,
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!