छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों से भरी गाड़ी को IED से उड़ाया, 8 शहीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2590027

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों से भरी गाड़ी को IED से उड़ाया, 8 शहीद

Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है, यहां पर IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर सहित 9 की शहादत की खबर सामने आ रही है. 

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों से भरी गाड़ी को IED से उड़ाया, 8 शहीद

Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि IED ब्लास्ट में  एक ड्राइवर सहित 9 के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं, मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को उड़ाया है. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नारायणपुर मुठभेड़ से जवान वापस लौट रहे थे, DRG जवान के जवान स्कार्पियो वाहन में थे. मामले को लेकर आईजी बस्तर के द्वारा नजर रखी जा रही है, आईजी पुलिस कॉर्डिनेशन के वार रूम में मौजूद हैं. हमले को लेकर नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने पुष्टि की है, विवेकानंद सिन्हा ने जी मीडिया से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि जवान लौट रहे थे उसी वक्त आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की अभी खबर सामने आ रही है, सभी जवान दंतेवाड़ा के हैं.

  1. नारायणपुर/Bijapur के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. दिनांक 06.01.2025 को लगभग 14: 15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास  माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें Dantewada DRG  08 जवान & one driver total 09 के शहीद होने की सूचना है.
  2. बीजापुर में नक्सली हमला में सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, इससे जवानों का उत्साह बढ़ा है और नक्सली बौखलाए हुए हैं. 
  3. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा,"बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है, यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है, इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा. नक्सलवाद के ख़ात्मे की प्रतिबद्धता हम पूरी करेंगे. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि.
  4. प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि जब सरकार बड़े लड़ाई की ओर बढ़ रही है तो एहतियात के बरतने के साथ प्लांनिग होना जरूरी होता है.
  5. इसे लेकर के सूबे के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है. बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है.हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं.
  6. IED ब्लास्ट में शहीद हुए ये जवान डीआरजी HC 957 बुधराम कोरसा पिता श्री पाण्डू कोरसा ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी पिता श्री सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तह0 कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी पिता श्री आषा राम व़्अम ग्राम$पो0 गुमलनार गिरसापारा थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाडा बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव पिता श्री श्रीधर यादव ग्राम पो0 छोटे तुमनार थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाड़ा बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम पिता गोन्डू पता गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोण्डा,तह0कुआकोण्ड़ा जिला दन्तेवाड़ा डीआरजी C/263 डूम्मा मरकाम पिता श्री आयतु मरकाम, ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दन्तेवाड़ा डीआरजी C/1098 पण्डरू राम पोयाय पिता स्व0 श्री जोगा पोयाम ग्राम कावड़गांव रीमापारा पोस्ट कावड़गांव थाना कटेकल्याण तह0 दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा डीआरजी C/1453 बामन सोढ़ी पिता स्व0 श्री हड़मा सोढ़ी ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तह0 भैरमगढ़ जिला बीजापुर वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना ग्राम आरापुर जगदलपुर.
  7.  
  8. सीएम साय ने जताया दुख
  9.  
  10. हमले को लेकर बोले विधानसभा अध्यक्ष

अपडेट-

Trending news