MP News: सिंगरौली में एक दिन पहले सेप्टिक टैंक के अंदर मिले 4 शवों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खुद DIG ने बताया कि उन चारों के साथ क्या किया गया था. सभी आरोपी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में थे.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में खुदाई के बाद सेफ्टी टैंक में मिले चार शवों को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. DIG साकेत पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद वारदात की जानकारी दी. मामले में 24 घंटे के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. DIG ने बताया कि आरोपी बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश में भागने के फिराक में आरोपी थे. बता दें कि 1 दिन पहले सेप्टिक टैंक में 4 शव मिले थे.
DIG साकेत पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्ड में हुआ खुलासा कि चारों की हत्या गोली मारकर की गई थी. हत्या से पहले 6 राउंड गोलियां चली थी. पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई थी. सुरेश प्रजापति निगरानीशुदा बदमाश था. उसके खिलाफ विंध्यनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं. मीट की पार्टी करने के बहाने दोस्तों को बुलाकर राजा रावत हत्याकांड को अंजाम दिया. दो पिस्टल के जरिए चारों की गोली चलाकर हत्या की गई थी. 6 आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. इनके नाम राजा रावत, बुद्धसेन साकेत, हरिश्चंद्र साकेत, रोहित साकेत और नीरज साकेत है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चार से ज्यादा कारतूस और एक पिस्टल जब्त की गई है. वारदात में सुरेश प्रजापति, करण साहू, जोगेंद्र मेहता और राकेश सिंह की गोली मारकर की हत्या की गई थी. राकेश सिंह को तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी.
अपडेट जारी है...