bijapur ied blast-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का है, जहां नारायणपुर मुठभेड़ के बाद जवान वापस लौट रहे थे. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई. जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. IED के ब्लास्ट के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि यह हमला कितना भयानक था.
छत्तीसगढ़ के बीजापर में बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें DRG के 9 जवान शहीद हो गए.
जानकारी के अनुसार, जवान नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे थे.
कुटरू क्षेत्र के बेदरे में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
सोमवार को करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने यह IED ब्लास्ट किया.
इस हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए, एक ड्राइवर की भी मौत हुई है. बस्तर रेंज IG ने इसकी पुष्टि की है.
इस ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें सामने आईं हैं, जो बहुत ही ज्यादा भयावह हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया, स्टीयरिंग और गाड़ी के हिस्सा दूर जाकर गिर गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़