MP Weather Update: मध्य प्रदेश एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जानिए मौसम का ताजा अपडेट...
Trending Photos
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार दोपहर से ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. ओले गिरने से ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश और ओले का दौर आज भी जारी रहेगा. तेज बारिश के चलते फसलों के नुकसान होने की आशंका है.
मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मावठा और ओले गिरे. रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना बैतूल जिले में झमाझम बारिश हुई, इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रुक रुक कर बारिश हुई. अचानक से तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय है. इसके प्रभाव से आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. कल यानी 29 दिसंबर से बारिश का असर कम हो जाएगा.
इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज
धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा आदि जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षाभ के सक्रिय होने के चलते यहां गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ के साथ बारिश देखने को मिल रही है. शुक्रवार देर रात हुई बारिश से महाकाल लोक की बिजली गुल हो गई. इंदौर में भी शहर के पश्चिम इलाके में ते ज बारिश से कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई. राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहें.
आज भी ओले, बारिश, आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है. जिसके असर से नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले और बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है. बारिश के मजबूत वेदर सिस्टम के चलते एमपी के अलग-अलग हिस्सों में 28 दिसंबर को बारिश और ओलवृष्टि देखी जा सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 40-50Km प्रति घंटे तक रहेगी.
जानिए कब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश से बारिश का दौर जैसे ही खत्म होगा, तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा. 29 दिसंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड शुरू होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. फिलहाल पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन, गुना, नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है, जिससे यहां ठंड का असर दिख रहा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!