Flight For Goa: मध्य प्रदेश से गोवा जाने वाले ट्रैवलर्स के लिए अच्छी खबर है. अब राज्य से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद अब लोगों की समय की काफी बचत होगी और वे सीधे गोवा पहुंच सकेंगें.
Trending Photos
Bhopal To Goa Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 1 दिसंबर से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है. आज से 180 सीटर विमान भोपाल से गोवा के लिए चलेगा. यह विमान हफ्ते में 6 दिन चलेगा. शनिवार छोड़कर हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट चलेगी. भोपाल से दोपहर 3:20 बजे फ्लाइट चलेगी, जो शाम 5:10 बजे गोवा पहुंचेगी.
यह फ्लाइट भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से मिलेगी और गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट तक जाएगी. मेक माय ट्रिप की वेबसाइट के मुताबिक, फ्लाइट का किराया 3,999 रुपये से शुरू 10,000 रुपये तक होगा. वीकेंड और होलीडेज पर यह किराया बढ़ जाता है. अब लोगों को गोवा जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना पड़ती थी.
ये भी पढ़ें- एमपी को UK-जर्मनी से मिली खास सौगात, हर जिले में होगा विदेशी निवेश
भोपाल-कोलकाता उड़ान सेवा
इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने 29 नवंबर से भोपाल-कोलकाता उड़ान सेवा शुरू करने का अपना फैसला रद्द कर दिया था. एयरलाइन अब इस मार्ग पर उड़ानें संचालित नहीं करेगी. इंडिगो के इस कदम से कई यात्री निराश हैं, खासकर तब जब कोलकाता सेवा की बहुत मांग थी. साथ ही 1 दिसंबर से शुरू होने वाली भोपाल और गोवा के बीच दैनिक उड़ान अब पहले के निर्णय के अनुसार, सप्ताह में सात दिन के बजाय छह दिन उपलब्ध होगी.
32 से 46 होगी उड़ानों की संख्या
भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर सात नई उड़ानों की शुरूआत के साथ हवाई संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है, जिससे उड़ानों की दैनिक आवाजाही 32 से बढ़कर 46 हो जाएगी. यह विस्तार आगामी 'शीतकालीन कार्यक्रम' का हिस्सा है, जिसे 27 अक्टूबर से लागू किया जाना है, और इससे यात्रियों को भोपाल से आने-जाने के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी.
नए रूट का पता लगा रही कंपनी
दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत उड़ानें संचालित करने वाली फ्लाई ओला कंपनी ने मध्य प्रदेश में उन क्षेत्रों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण शुरू किया है, जहां से नई उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. फ्लाई ओला कंपनी के सूत्रों ने फ्री प्रेस को बताया कि नई उड़ानें शुरू करने के लिए संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के लिए सर्वे एक महीने पहले शुरू हुआ था. सर्वे में यात्रियों की मांग और उड़ान की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!