MP News: टाइगर स्टेट में आज से शुरू होगी गिद्धों की गिनती, जानिए इंसानों के लिए क्यों जरुरी है यह पक्षी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649244

MP News: टाइगर स्टेट में आज से शुरू होगी गिद्धों की गिनती, जानिए इंसानों के लिए क्यों जरुरी है यह पक्षी

Vultures Counting In MP: मध्य प्रदेश में आज से गिद्धों की गिनती की जाएगी. गिद्धों की गणना 17, 18 और 19 फरवरी को की जाएगी. आइए जानते हैं इंसानों के लिए कितना जरुरी है गिद्धों का होना और एमपी में कितनी है गिद्धों की संख्या...?

MP News: टाइगर स्टेट में आज से शुरू होगी गिद्धों की गिनती, जानिए इंसानों के लिए क्यों जरुरी है यह पक्षी

Vultures Counting In MP: टाइगर और चीता स्टेट वाले मध्य प्रदेश में आज से गिद्धों की गिनती शुरू की जाएगी. यह गणना 3 दिनों तक चलेगी. देश से जहां एक तरफ गिद्धों की संख्या विलुप्त होने की कगार पर है. वहीं, मध्य प्रदेश में गिद्धों का कुनबा लगातार बढ़ा है. पिछले दो बार से प्रदेश में गिद्धों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गिद्धों की संख्या 10 से अधिक है. गिद्धों का संरक्षण इंसानों के लिए बहुत जरुरी है. गिद्ध गणना का मुख्य उद्देश्य उनकी संख्या का सही आकलन करना और उनके संरक्षण के प्रयासों की सफलता का मूल्यांकन करना है.

दो बार होगी गणना
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार गिद्धों की संख्या दो बार की जाएगी. शीतकालीन गणना आज यानी  17, 18 और 19 फरवरी को होगी. जबकि ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना 29 अप्रैल को की जाएगी. आज से 3 दिनों तक चलने वाली इस गणना में गिद्धों की गिनती सुबह 7 से 8 बजे तक होगी. ऐसे स्थान, जहां पर ऊंची क्लिप्स (चट्टान) है, उन स्थानों पर अधिकतम 9 बजे तक गिनती की जाएगी. सिर्फ बैठे हुए गिद्धों की ही गणना की जाएगी.

पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा गिद्ध
पिछले साल हुई गिद्धों की गणना में 11 हजार के करीब गिद्ध थे. पिछली गणना के मुताबिक, पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे अधिक गिद्ध हैं. राजधानी भोपाल में सफेद पीठ वाले गिद्ध पाए जाते हैं. गिद्धों की गणना के लिए विभाग द्वारा सभी सर्कल और डिवीजन स्तर पर मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए इन्हें तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी गई. गिद्धों की गणना के लिए हुए इस प्रशिक्षण में 900 से अधिक वन अधिकारी, कर्मचारी, गिद्ध विशेषज्ञ और पक्षी प्रेमी शामिल हुए. जो गिद्ध गणना का सही आकलन करेंगे. इस बार संभावना जताई जा रही है कि गिद्धों की संख्या 12 हजार से अधिक हो सकती है. 

जानिए क्यों जरुरी है गिद्ध
गिद्ध शिकारी पक्षी हैं, लेकिन इनकी उपस्थिति ईकोसिस्ट में बेहद जरूरी है. भारत में गिद्धों की संख्या तेजी से घट रही है. गिद्धों के विलुप्त होने की वजह डाइक्लोफेनाक जैसी दवाएं और अन्य मानवीय गतिविधियां हैं. गिद्धों की संख्या में गिरावट का हानिकारक प्रभाव भारतीय लोगों पर पड़ता है. अध्ययन के मुताबिक, गिद्धों के नहीं होने के कारण मृत पशुओं से पैदा होने वाले हानिकारक बैक्टीरिया हवा-पानी में फैलते हैं और इनकी चपेट में आने से कई खतरनाक बीमारियां होती हैं. जो मानव जीवन के लिए संकट है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 सालों में इस तरह पैदा हुई बीमारियों से करीब 5 लाख लोगों ने जान गंवाई थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news