Bride Kidnap in Front of Groom: राजधानी भोपाल में रिसेप्शन से ठीक पहले दुल्हन के अपहरण हो गया. आरोपी कार से आए और दूल्हे के सामने से ही दुल्हन को उठा ले गए. इस मामले में पुलिस आरोपियों और दुल्हन की तलाश जारी कर दी है.
Trending Photos
Bride Kidnap In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. जहां मेकअप कराने गई दुल्हन का मैरिज हॉल के सामने से अपहरण हो गया. दूल्हा के सामने से ही आरोपी दुल्हन को किडनैप कर ले गए. दूल्हे के मुताबिक, कार सवार तीन युवक आए और दुल्हन को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. यह पूरी घटना बुधवार शाम की है. टीटी नगर पुलिस मामला दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.
दूल्हा के सामने दुल्हन का अपहरण
दरअसल, 32 वर्षीय आशीष रजक की शादी मंगलवार को गंजबासौदा की रहने वाली लड़की से हुई थी. वहीं से विदाई करवाकर उसे भोपाल लाए थे. बुधवार को रिसेप्शन होना था. रिसेप्शन की सारी तैयारियां हो चुकी थी. इसके लिए दुल्हन मेकअप कराने गई थी. दूल्हा आशीष के साथ दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज हॉल पहुंची थी. दुल्हन के साथ दूल्हे बहन भी थी. दुल्हन जैसे ही कार से उतरी, पीछे से एक कार तेजी से आई. कार से एक युवक बाहर निकला. जबकि दो कार में ही बैठे रहें. युवक दूल्हे की बहन को धक्का दिया और फिर दुल्हन को उठाकर कार में बैठाकर ले गया.
पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद पीड़ित आशीष ने टीटी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. आशीष ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी शादी हुई थी. लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी, वहीं से विदाई करवाकर उसे भोपाल लाए थे. दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद है. दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया. दुल्हन का लास्ट लोकेशन सागर ट्रेस की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को राउंडअप कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है. जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है.
कार भी किया था पंचर
दूल्हे के परिजनों के मुताबिरक, मंगलवार को शादी वाले दिन जब विवाह के बाद विदाई हुई तो देखा की दूल्हे की कार को किसी ने पंचर कर दिया था. ऐसे में दूल्हन को बस से लेकर भोपाल आया गया. दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है. पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी.
ये भी पढ़ें- शिवाय अपहरण कांड के मास्टरमाइंड का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अब तक 5 पकड़े गए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!