दिल्ली के दंगल में CM मोहन भी संभालेंगे BJP के प्रचार की कमान, OBC प्लान पर होगा फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603983

दिल्ली के दंगल में CM मोहन भी संभालेंगे BJP के प्रचार की कमान, OBC प्लान पर होगा फोकस

CM Mohan Yadav: बीजेपी ने एमपी के सीएम मोहन यादव को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है, बताया जा रहा है कि जल्द ही उनका प्रचार का शेड्यूल तय होगा. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने सीएम मोहन यादव

दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी जगह दी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीएम मोहन की दिल्ली के प्रचार में अहम भूमिका होगी, क्योंकि मध्य प्रदेश में यूं तो बीजेपी के कई दिग्गज नेता हैं, लेकिन पहले सीएम मोहन को ही प्रचार में उतारा जाएगा, क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनका स्ट्राइक रेट अच्छा रहा था, दिल्ली हरियाणा से लगी हुई है, ऐसे में यहां के समीकरणों में खास बदलाव नहीं दिखता, यही वजह है कि आने वाले दिनों में सीएम मोहन यादव दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए धुआधार प्रचार करते हुए नजर आ सकते हैं. 

महाराष्ट्र-हरियाणा में दिखाया था दम 

सीएम मोहन यादव बीजेपी के लिए लगातार सभी चुनावों में प्रचार कर रहे हैं. पहले हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में सीएम मोहन ने जिन सीटों पर प्रचार किया था, उनमें से ज्यादातर पर बीजेपी को जीत मिली थी. यही वजह है कि उनकी स्वीकार्यता अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में होने लगी है, जिसके चलते सीएम मोहन का राजनीतिक दायरा केवल मध्य प्रदेश तक सीमित न होकर पूरे देश में फैलने लगा है. क्योंकि हाल के मामलों में इसकी एक छवि दिखी है. पहले उन्होंने हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट में जमकर प्रचार किया और फिर बीजेपी ने उन्हें हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह के साथ पर्यवेक्षक भी बनाया था. 

ये भी पढ़ेंः BJP जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद चर्चा में गोपाल भार्गव की पोस्ट, बदलेंगे समीकरण ?

दिल्ली में सीएम मोहन का ओबीसी फेक्टर 

दरअसल, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम मोहन यादव धीरे-धीरे देश में ओबीसी यादव चेहरे के तौर पर उभर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी उनका लगातार लाभ लेना चाहती है. सीएम बनने के बाद उन्होंने लगातार यूपी, बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र का दौरा किया है. जहां बीजेपी का Y (यादव) फैक्टर सफल रहा है. बता अगर दिल्ली की जाए तो यहां की कई सीटें ओबीसी बहुल हैं, जिन पर सीएम मोहन यादव प्रभावी हो सकते हैं. सीएम मोहन संघ के बेग्राउंड से आते हैं, ऐसे में उनमें हिदुत्व की राजनीति की झलक भी दिखती है, जिसके चलते दिल्ली जैसे बड़े विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के लिए एक तीर से दो निशाने साध सकते हैं. 

दिल्ली में भाजपा का 'ओबीसी प्लान' पर फोकस

वैसे भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 'ओबीसी प्लान' पर पूरा जोर लगा रखा है, भाजपा 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. जिसके चलते भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल पर आगे बढ़ते हुए ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) वोटरों लामबंद करने में जुटी है, जिसमें सीएम मोहन यादव भी एक अहम किरदार में हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली की ओबीसी बहुल सीटों पर बीजेपी सीएम मोहन यादव की ज्यादा से ज्यादा संभाएं करवा सकती है. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से भोपाल तक राहुल गांधी के बयान पर घमासान, CM मोहन से सिंधिया तक सब हमलावर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news