MP Crime News: भोपाल में संदीप प्रजापति के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अवकेश को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Bhopal News: भोपाल में संदीप प्रजापति अपहरण, फिरौती और हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने ढाई महीने बाद मुख्य आरोपी अवकेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का असली नाम विकास जायसवाल है और वह फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर अपना ठिकाना बदलता रहता था. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह अपने अपराध छिपाने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करता था.
यह भी पढ़ें: बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को उम्रकैद, 8 साल की मासूम को कई बार बनाया था हवस का शिकार
कई महिलाओं से थे अवैध संबंध
संदीप प्रजापति हत्या मामले में पुलिस ने ढाई महीने बाद मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी कई नाम और भेष बदलकर अपना ठिकाना बदल रहा था. कई राज्यों में तलाशी के बाद उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. आरोपी जहां भी रहता था महिलाओं को पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. और अपराध छुपाने के लिए महिलाओं का सहारा लेता था.
छत्तीसगढ़ का रहने वाला है सीरियल किलर
आरोपी का असली नाम विकास जायसवाल है. उसने अवकेश के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. आरोपी फर्जी आईडी के जरिए जगह-जगह रुकता था. आरोपी मूल रूप से कटघोरा गांव, पेंड्रा छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.
5 शादियां और अवैध संबंध
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 5 महिलाओं से शादी की है और करीब 6 महिलाओं से उसके अवैध संबंध हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपराध छिपाने के लिए महिलाओं की मदद लेता था.
यह भी पढ़ें: शिवाय अपहरण कांड के मास्टरमाइंड का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अब तक 5 पकड़े गए
अब जानिए पूरा मामला
मृतक संदीप प्रजापति 2 दिसंबर को छोला थाना क्षेत्र से लापता हो गया था. अपहरण वाले दिन ही आरोपी अवकेश ने उसकी हत्या कर दी थी. मृतक संदीप का शव सलकनपुर के जंगल में मिला था. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने संदीप के फोन से उसके परिजनों को फोन कर कहा कि युवक उसके कब्जे में है. ताकि लगे कि युवक जिंदा है और पुलिस उसकी तलाश करती रहे और तब तक वह बिहार भाग जाए. पुलिस कमिश्नर ने उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था. छोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!