Kuwait Emir Sheikh Mishaal al Ahmad al Sabah Wealth: कुवैत आज भी राजशाही व्यवस्था को कायम रखे हुए है. कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह और उनका अल-सबाह फैमिली दुनिया के सबसे रईस फैमिली में से एक है. यह फैमिली लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस रईस परिवार के पास कमाई के कतने जरिए हैं और क्यों इन्हें धनकुबेर कहा जाता है...
यह फैमिली लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस रईस परिवार के पास कमाई के कतने जरिए हैं और क्यों इन्हें धनकुबेर कहा जाता है...
अल-सबाह फैमिली की संपत्ति का मुख्य स्रोत कुवैत के विशाल तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार हैं. कुवैत का यह शाही परिवार इन संसाधनों को भारत, चीन और अन्य देशों में निर्यात करके अरबों डॉलर कमाता है. इसके अलावा, इस फैमिली ने अमेरिकी शेयर बाजार, रियल एस्टेट और टेलीकॉम सेक्टर में भी बड़ा निवेश कर रखा है.
अल-सबाह फैमिली ने 1752 से कुवैत पर राज किया है. यह फैमिली न केवल राज करता है, बल्कि कुवैत की राजनीति और अर्थव्यवस्था का संचालन भी करता है. यहां के शासकों को 'अमीर' कहा जाता है.
कुवैत का शाही फैमिली बेहद शानदार और लग्जरी लाइफ जीती है. इस फैमिली का बयान पैलेस दुनिया के सबसे आलीशान महलों में से एक है. इसे बनाने में करीब 1045 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह महल आधुनिक और पारंपरिक वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है.
इस फैमिली को घोड़ों से खास लगाव है. उनके पास दुनिया के सबसे दुर्लभ और ताकतवर अरबी और मिस्र की नस्ल के घोड़े हैं. इन घोड़ों की देखभाल के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन रिजर्व की गई है. यह शौक उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को और खास बनाता है.
अल-सबाह फैमिली के पास लग्जरी कारों का एक विशाल कलेक्शन है. इनमें 1904 और 1924 की मिनर्वा, जेम्स बॉन्ड की एस्टन मार्टिन, कस्टम पोर्श 911 टर्बो एस, फेरारी एफ40 और पोर्शे कैरेरा जैसी गाड़ियां शामिल हैं. उनकी विंटेज कारें 100 से 125 साल पुरानी होने के बावजूद पूरी चमक-दमक में हैं.
अल-सबाह फैमिली का पैसा केवल तेल तक सीमित नहीं है. उन्होंने अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी भारी निवेश किया है. उनका फोकस बैंकों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और एनर्जी सप्लाई प्रोजेक्ट्स पर भी है.
यह शाही फैमिली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है. महंगे कपड़े, गहने और दुनियाभर की कीमती चीजें इनके रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा हैं. इनकी जीवनशैली इतनी शानदार है कि दुनिया के कई बड़े उद्योगपति भी इनके आगे फीके लगते हैं.
कुवैत का शाही फैमिली न केवल अपने इतिहास और परंपराओं को बनाए रखे हुए है, बल्कि आधुनिकता के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. उनकी संपत्ति और ताकत का यह सफर उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली फैमिली में से एक बनाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़