Human Sacrifice: 'ग्लोबलाइजेशन के कारण बढ़ीं मानव बलि की घटनाएं', केरल मंत्री का अजीबोगरीब बयान
Advertisement
trendingNow11404991

Human Sacrifice: 'ग्लोबलाइजेशन के कारण बढ़ीं मानव बलि की घटनाएं', केरल मंत्री का अजीबोगरीब बयान

Minister R. Bindu Remarks: केरल की मंत्री डॉ. आर. बिंदू (R. Bindu) ने राज्य में हुई मानव बलि की घटना के लिए ग्लोबलाइजेशन के कारण उत्पन्न हुई निराशा को जिम्मेदार ठहराया.

मानव बलि पर केरल की मंत्री का विवादित बयान.

Kerala Human Sacrifice Incident: केरल की सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. आर. बिंदू (R. Bindu) का हाल ही में हुई मानव बलि (Human Sacrifice) की वारदात को लेकर अजीबोगरीब बयान सामने आया है. मंत्री डॉ. आर. बिंदू ने कहा कि केरल में कथित मानव बलि का मामला ग्लोबलाइजेशन के कारण उत्पन्न निराशा और कुछ प्रतिगामी ताकतों के खोखले व अप्रचलित कर्मकांडों को वापस लाने की कोशिशों का नतीजा है. मंत्री आर. बिंदू ने दावा किया कि ऐसी वारदातें पूरे भारत में हो रही हैं. केरल में इसलिए यह जल्दी से सामने आ गई क्योंकि यहां लोग अधिक सावधान हैं.

मंत्री ने दी अजीबोगरीब दलील

मंत्री आर. बिंदू ने कहा, ‘आप इसे ऐसे मत देखिए जैसे यह बस केरल में ही होता है. यहां लोग ज्यादा सतर्क हैं इसलिए ऐसी घटनाएं जल्दी से सामने आ जाती हैं. देश के अन्य राज्यों में जहां अंधविश्वासी प्रथाएं काफी प्रचलित हैं, किसी को पता नहीं चलता कि ऐसा कुछ हो भी रहा है.’

अंधविश्वास पर कही ये बात

केरल की सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां अंधविश्वास गहराई तक बसा है और लगातार इसकी जड़ें गहरी होती जा रही हैं. इसलिए यह केरल तक सीमित नहीं है. पूरे भारत में हिंसा व क्रूरता के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे कुछ मामले आपको केरल में भी देखने को मिलेंगे.’ मंत्री के कहा कि इसका एक कारण ‘वैश्वीकरण के कारण उत्पन्न निराशा’ भी है.

ग्लोबलाइजेशन को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कारण लोग जल्दी पैसा कमाने की कोशिश करते हैं और ऐसे में उन्हें मानव बलि से धन-संपदा मिलने जैसी बातों में आसानी से फंसाया जा सकता है. मंत्री ने दावा किया कि ऐसी घटनाओं का एक अन्य कारण कुछ ‘प्रतिगामी’ ताकतों का ऐसे ‘खोखले’ और ‘अप्रचलित’ कर्मकांडों को वापस लाने की कोशिश करना है.

यह पूछने पर कि ऐसा कौन कर रहा है, मंत्री ने कहा, ‘हम में से कौन है जो प्रतिगामी ताकतों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है? वह कौन है? बेहद रूढ़िवादी, बेहद प्रतिगामी, बेहद अप्रचलित प्रथाओं को पुनर्जीवित करने की कोशिश कौन कर रहा है?’ यह पूछने पर कि क्या आप संघ परिवार की बात कर रही हैं, आर. बिंदू ने कहा, ‘जी हां, वे जो कर रहे हैं उसे केरल सहित हर जगह महसूस किया जा रहा है और हम उसे डर और आशंका के साथ देख रहे हैं.’

गौरतलब है कि केरल में हाल ही में कथित तौर पर आर्थिक तंगी दूर करने और समृद्धि पाने ने के लिए दो महिलाओं की बलि दे दी गई थी. 42 साल की महिला आर. पदम्म की हत्या सितंबर के आखिरी सप्ताह में और 49 साल की रोजलिन की हत्या जून में की गई थी. मामले के मुख्य आरोपी शफी, भागवल सिंह और उनकी पत्नी लैला अभी पुलिस हिरासत में हैं.

(इनपुट- भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news