Aaj Ka Mausam: देशभर में दो दिन की धूप के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की वजह से शीतलहर बढ़ गई है. IMD ने देशभर के कई राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने, घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है.
Trending Photos
IMD Weather Forecast: देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदल गया है. दो दिन की धूप के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले आपको लग रहा होगा कि शायद ठंड का मौसम जा चुका है. लेकिन, इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश के कारण शीतलहर बढ़ने वाली है.
IMD ने दिल्ली और उसके आसपास के कई राज्यों में ठंड के बढ़ने, घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है. मौसम के करवट बदलते ही उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान भी गिर रहा है, जिससे शीतलहर का असर तेज हो गया है.
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा रहा, खासतौर पर तटीय ओडिशा के क्षेत्रों में घने से घना कोहरा रहा. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश देखने को मिला है. दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा. पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई. इन राज्यों में कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित किया है.
IMD ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. हालांकि, पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना जताई है. आईए जानते हैं देश के किस राज्य में कैसा है मौसम.
पश्चिमी भारत का मौसम
पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस तापमान वृद्धि होने की संभावना जताई है. वहीं मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में अगले चार से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में वृ्द्धि दर्ज की गई है.
आने वाले 7 दिनों के लिए इन राज्यों को चेतावनी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भारी बारिश और हिमपात होने की ज्यादा संभावना है.