Delhi Pune flight delay: कोहरे और फ्लाइट ऑपरेशंस की समस्याओं ने यात्रियों को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. पुणे हवाई अड्डे पर कोहरे और उड़ानों की देरी ने यात्रियों को खासी परेशानी दी. कई फ्लाइट्स 3 से 5 घंटे तक लेट थीं.
Trending Photos
Pune airport chaos: ठंड के इस मौसम में कोहरा और उड़ानों की देरी अब आम बात हो गई है, लेकिन शुक्रवार रात दिल्ली से पुणे जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1176) के करीब 200 यात्रियों को जिस स्थिति का सामना करना पड़ा, उसने सभी को हैरान कर दिया. यात्रियों को न सिर्फ कोहरे की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी, बल्कि फ्लाइट में सात घंटे से ज्यादा बैठाए रखने और फिर दोबारा सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा.
रातभर उड़ान नहीं भर सकी..
दरअसल, दिल्ली-पुणे फ्लाइट शुक्रवार रात 9:40 बजे उड़ान भरने वाली थी और रात 11:50 बजे पुणे पहुंचने की उम्मीद थी. लेकिन, खराब मौसम और कोहरे के कारण फ्लाइट रातभर उड़ान नहीं भर सकी. यात्रियों को रात 10 बजे फ्लाइट में बैठा दिया गया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी फ्लाइट नहीं उड़ी. अंततः शनिवार सुबह 7:30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी और सुबह 10 बजे पुणे पहुंची.
लंबे समय तक बैठने से थकान..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट में बैठने के बाद जब एक घंटे तक कोई प्रगति नहीं हुई तो उन्होंने क्रू मेंबर्स से देरी का कारण पूछा. जवाब मिला कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी की समस्या है. लेकिन यह समस्या जल्द हल नहीं हुई. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने लंबे समय तक बैठने से थकान महसूस की और वापस टर्मिनल में जाने की मांग की लेकिन उन्हें वहीं रुकने को कहा गया. उनके कई वरिष्ठ नागरिक थे.
इसके बाद सुबह 5:30 बजे यात्रियों को अचानक फ्लाइट से उतार दिया गया. बताया गया कि विमान में तकनीकी समस्या है. इसके बाद यात्रियों को बसों में बैठाकर टर्मिनल ले जाया गया और दोबारा सुरक्षा जांच के लिए कहा गया. लगभग दो घंटे की प्रक्रिया के बाद यात्रियों को उसी विमान में वापस बैठाया गया जिससे उड़ान भरी गई.
एक यात्री पुणे के अंबादास गावंडे इस फ्लाइट में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यात्रियों को ऐसी स्थिति में बैठाए रखना बेहद असुविधाजनक था. उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाइट स्टाफ और एयरलाइंस से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. शनिवार सुबह तक पूरे देश में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी का सिलसिला जारी रहा.
पुणे हवाई अड्डे पर भी कोहरे और उड़ानों की देरी ने यात्रियों को खासी परेशानी दी. कई फ्लाइट्स 3 से 5 घंटे तक लेट थीं. हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ और अव्यवस्थाओं के कारण लोग घंटों खड़े रहे. यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए सुविधाओं की कमी की शिकायत की. फोटो एआई