Advertisement
trendingPhotos2590846
photoDetails1hindi

2 घंटे 16 मिनट की साउथ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, शुरू होते ही लग जाते हैं लाशों के ढेर, कहानी के आगे पुष्पा 2 भी फेल

South Suspense Thriller Movie: ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं सस्पेंस थ्रिलर फिल्म. जिसे आप फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. इसकी कहानी पुष्पा 2 से लेकर केजीएफ को भी फेल करती है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं आपको.

फिल्म की कहानी है एक नंबर

1/6
फिल्म की कहानी है एक नंबर

कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनकी चर्चा कम होती है लेकिन कहानी एक नंबर होती है. ऐसी ही फिल्म लेकर हम आपके लिए हाजिर हैं. आज What to Watch सीरीज में बात होगी एक तगड़ी साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म की जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. इसकी कहानी टॉप की फिल्मों को पछाड़ देती है. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

अथिरन फिल्म

2/6
अथिरन फिल्म

इस फिल्म का नाम है 'अथिरन'. ये एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म जो कि 2019 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. लीड कास्ट भी दमदार है. जी हां फिल्म में फहद फासिल, साई पल्लवी, अतुल कुलककर्णी, रेन्जी पणिक्कर लीड रोप में हैं. जबकि प्रकाश राज का कैमियो है. 

फिल्म के बारे में

3/6
फिल्म के बारे में

'अथिरन' को लेकर कहा जाता है कि ये हॉलीवुड फिल्म स्टोनहर्स्ट असाइलम से जुड़ी हुई बताई जाती है. जहां काफी समानताएं हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक है और राइटर पीएफ मैथ्यूज ने लिखी है. वैसे तो ये फिल्म मलयालम में रिलीज हुई थी लेकिन अब हिंदी में डब वर्जन में भी मौजूद है.

अथिरन फिल्म की कहानी

4/6
अथिरन फिल्म की कहानी

पहले बात करते हैं 'अथिरन' की कहानी की, जिसकी शुरुआत होती है 1967 के परिदृश्य से. जहां लक्ष्मी अपने घर जब पहुंचती है तो चारों ओर लाशें गिरी हुई हैं. जबकि उसकी भतीजी नित्या एक धागे के टुकड़े से खेल रही है. शुरुआत में लगता है कि नित्या की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसी ने ये हत्याएं की है. 

 

पागलखाने की कहानी

5/6
पागलखाने की कहानी

फिल्म के शुरू होते ही कहानी 5 मिनट के अंदर दर्शकों को जोड़ लेती है. इसके बाद फिल्म 5 साल आगे बढ़ती है. फिर एंट्री होती है फहद फासिल की जो एक पागलखाने में जांच पड़ताल के लिए आए हैं. यही वह नित्या से भी मिलता है. जिसे सभी रोगियों से अलग थलग रखा जाता है. फिर बाद में डॉक्टर को नित्या के अतीत के बारे में पता चलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं.

 

यूट्यूब पर मौजूद है साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

6/6
यूट्यूब पर मौजूद है साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

2 घंटे 16 मिनट की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था तो आईएमडीबी पर भी यूजर्स ने अपने रिव्यू शेयर किए हैं. 10 में से 9 यूजर्स के रिव्यू भी काफी पॉजिटिव देखने को मिलते हैं. फिल्म 'अथिरन' को देखने के लिए आप यूट्यूब का रुख कर सकते हैं जहां ये अच्छे विजुअल के साथ हिंदी में भी मौजूद है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़