Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में अवैध तरीके से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग वीजा खत्म होने के बाद भी एक होटल में रह रहे थे.
Trending Photos
Operation illegal bangladeshi: एक तरफ जहां महाराष्ट्र में ऑपरेशन अवैध बांग्लादेशी चल रही है वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी ऑल आउट एक्शन कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं. बीते एक महीने में 15 जिले की पुलिस ने 16,000 संदिग्ध बांग्लादेशियों की सूची तैयार की है. इनमें 750 संदिग्धों के बारे में पुलिस को पूरा शक है कि ये बांग्लादेशी हो सकते हैं. इन लोगों के पास प. बंगाल, असम, बिहार, झारखंड, यूपी और हरियाणा के आधार कार्ड हैं.
डिपोर्ट करने का प्रॉसेस तेज
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते एक महीने में 75 बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी व दक्षिण-पश्चिम जिले में पकड़े गए हैं.
बांग्लादेशियों की धड़पकड़ के बीच दिल्ली पुलिस को इन्हें बसाने के एक नए मॉड्यूल का खुलासा किया है. DNA में हमने पहले आपको अवैध बांग्लादेशियों के डंकी रूट के बारे में खुलासा किया था. अब देखिए अवैध बांग्लादेशियों को बसाने का टूरिस्ट मॉड्यूल.
हमारी एक्सक्लूसिव पड़ताल के मुताबिक वो टूरिस्ट बनकर आए और दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल में ठहरे थे. वीजा खत्म होने के बावजूद अपने मुल्क वापस नहीं लौटे. दिल्ली पुलिस ने ऐसे 7 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने के टूरिस्ट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है.
अवैध बांग्लादेशियों का टूरिस्ट मॉड्यूल?
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में अवैध तरीके से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग वीजा खत्म होने के बाद भी एक होटल में रह रहे थे. देश की राजधानी में अवैध तरीक से रहने वाले रोहिंग्याओं के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस मिशन मोड में है. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर-पकड़ में जुटी है.
6 दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 14 अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं. 1 से 5 जनवरी के बीच 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए. ये सभी अवैध तरीके से घुसपैठ कर दिल्ली में रह रहे थे.
जी सुपर एक्सक्लूसिव- घुसपैठ के डंकी रूट का खुलासा
ऐसे ही पांच बांग्लादेशी बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके से गिरफ्तार किया गया. ये लोग एक गेस्ट हाउस में छिपकर रह रहे थे. जबकि इन सभी का वीजा खत्म हो चुका था. दिल्ली पुलिस की टीम अब इन सभी से डिटेंशन सेंटर ले जाकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उस गेस्ट हाउस पर भी एक्शन लिया जाएगा, जिसमें ये बांग्लादेशी रोहिंग्या छिपे हुए थे.
साउथ ईस्ट डीसीपी रवि कुमार सिंह का कहना है कि एक एक घुसपैठिये को बाहर किया जाएगा. ज़ी मीडिया ने कुछ दिन पहले ही आपको घुसपैठ के डंकी रूट का खुलासा किया था. डंकी रुट के ज़रिए बांग्लादेशी घुसपैठिए पहले पश्चिम बंगाल फिर त्रिपुरा या मेघालय और अंत में दिल्ली पहुंच जाते हैं. ज़ाहिर है ये घुसपैठ का तरीका काफी पुराना है और ये लोग लंबे समय से दिल्ली में बसे थे. लेकिन दिल्ली में चुनाव से पहले पुलिस-प्रशासन फुल एक्शन में है और राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ़ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. जिसके तहत दिल्ली पुलिस अब तक 14 बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज चुकी है.