Earthquake: तिब्बत-नेपाल बॉर्डर पर 7.1 तीव्रता का भूकंप, 95 लोगों की मौत, भारत भी कांपा
Advertisement
trendingNow12590725

Earthquake: तिब्बत-नेपाल बॉर्डर पर 7.1 तीव्रता का भूकंप, 95 लोगों की मौत, भारत भी कांपा

Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह जब ज्यादातर लोग सो रहे थे तो दिल्ली एनसीआर से लेकर पश्चिम बंगाल तक धरती कांप गई. जी हां दिल्ली एनसीआर समेत बंगाल और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का सेंटर तिब्बत-नेपाल बॉर्डर बताया जा रहा है. 

Earthquake: तिब्बत-नेपाल बॉर्डर पर 7.1 तीव्रता का भूकंप, 95 लोगों की मौत, भारत भी कांपा

Earthquake in West Bengal and Bihar: राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  इसका सेंटर नेपाल-तिब्बत बॉर्डर बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 95 लोगों की जान चली गई है. भारत में यह दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में झटके महसूस हुए. 7 जनवरी की तारीख को दो अन्य बड़े भूकंप के लिए भी जाना जाता है. आज ही के दिन 1994 में अमेरिका और 1995 में जापान की धरती कांपी थी. 20 साल पहले जापान में आए इस भूकंप में 6000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. 

fallback

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की सुबह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में धरती कांपी. बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकंड तक धरती कांपती रही, जबकि जलपाईगुड़ी में 6.35 बजे भूकंप महसूस किया गया. बंगाल के अलावा बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ और इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि जिस समय लोग सो रहे थे या फिर सोकर उठने की तैयारियां कर रहे थे तो अचानक धरती कांपने लगी. ऐसे में लोगों ने अचानक ठंड के एहसास को दूर किया और घरों से बाहर निकल गए. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. 

आज ही के दिन भूकंप से मरे थे 6000 से ज्यादा लोग

इससे पहले आज ही के दिन साल 1994 में नॉर्थ्रिज भूकंप ने लॉस एंजिल्स को हिलाकर रख दिया था. 6.7 तीव्रता के साथ आए भूकंप ने 57 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 9000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. एक अनुमान के मुताबिक इस भूकंप में 25 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके अलावा आज ही के दिन 1995 में जापान के कोबे (कोह-बे) शहर में 7.2 तीव्रता के भूकंप में 6,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news