Advertisement
trendingPhotos2590940
photoDetails1hindi

Kali Mirch Ke Upay: काली मिर्च के वे 5 उपाय, जिन्हें करने से छलांग मारने लगता है करियर, गरीबी भी हो जाएगी दूर! जान लें करने के तरीके

Black Pepper Astro Tips in Hindi: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसे कोई परेशानी न हो. अगर आप भी पैसों की किल्लत, खराब सेहत, आपसी कलह या करियर से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको काली मिर्च के 5 उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी समस्याओं का अंत हो सकता है. 

नजर से बचाव के उपाय

1/5
नजर से बचाव के उपाय

यदि किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो परिवार के किसी शख्स को काली मिर्च के 7 दाने लेकर पीड़ित के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है. 

 

बीमारी से मुक्ति के लिए उपाय

2/5
बीमारी से मुक्ति के लिए उपाय

काफी इलाज के बाद भी यदि किसी व्यक्ति को पुरानी बीमारी से निजात न मिल रही हो तो उसे मासिक शिवरात्रि या महाशिवरात्रि पर नजदीक के मंदिर पर जाकर शिवलिंग पर काली मिर्च का अर्पण करना चाहिए. यदि शिवरात्रि दूर हो तो आप सोमवार को भी यह उपाय कर सकते हैं. 

 

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय

3/5
सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय

यदि घर में अक्सर कलह बनी रहती हो और परिवार के सदस्यों में न बन रही हो तो काली मिर्च के 8 दाने लेकर उन्हें घर के किसी कोने में जला देना चाहिए. ऐसा करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 

 

करियर में कामयाबी के लिए उपाय

4/5
करियर में कामयाबी के लिए उपाय

अगर खूब मेहनत के बावजूद आपके करियर की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है तो आप रात में सोते समय तकिए के नीचे काली मिर्च रखना न भूलें. यह उपाय करने से करियर की रुकावटें दूर हो जाती हैं और जातक को जॉब में प्रमोशन मिलता है. 

 

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उपाय

5/5
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उपाय

यदि आपके परिवार को पैसों की तंगी झेलनी पड़ रही है तो आप काली मिर्च के 5 दाने लेकर उन्हें अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाना चाहिए. इसके बाद किसी सुनसान जगह पर जाकर 4 दाने वहां फेंक देने चाहिए और 5 दाने आसमान में उछाल देने चाहिए. इसके बाद बिना पीछे देखे घर चले गए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़