Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने भी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि नतीजों से तो यही लगता है कि बीजेपी सरकार बना लेगी.
Trending Photos
Delhi Election News: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं. राजधानी में 27 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मौजूदा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 43 सीटों और आप 27 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का एक बार फिर खाता नहीं खुल पाया है. अब इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने हार मान ली है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है... ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था. अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है."
#WATCH नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है... ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों… pic.twitter.com/0PnAUyvgID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
कई दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. वहीं जंगपुरा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी को 3231 वोटों से पछाड़कर भाजपा के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं. बिधूड़ी ने कहा, "लोग भाजपा को निर्णायक जनादेश देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ प्रगति करेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राष्ट्रीय राजधानी से आप का सफाया हो जाएगा."
मुस्तफाबाद में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 38583 वोटों से आगे चल रहे हैं, जहां पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन उम्मीदवार हैं. ओखला में ‘आप’ के अमानतुल्ला खान आगे चल रहे हैं. ग्रेटर कैलाश में आप के सौरभ भारद्वाज पीछे हैं, जबकि दिल्ली कैबिनेट में उनके सहयोगी गोपाल राय बाबरपुर में बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था.