Guess This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी जिंदगी से ऐसी कई कहानियां जुड़ी हैं, जिनके बारे में उनके फैंस आज भी अनजान है. इस हसीनाओं में से कुछ आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं तो कुछ सालों पहले कहीं खो कर रह गईं. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. हालांकि, अब ये एक्ट्रेस पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो चुकी हैं.
फोटो में नजर आ रही इस मासूम सी बच्ची ने सालों पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह और पहचान बनाई थी. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और इन्होंने सालों पहल इंडस्ट्री को हमेशा लिए अलविदा कह दिया. इस बच्ची ने बड़े होकर न सिर्फ फिल्मों में काम किया बल्कि एक मशहूर रियलिटी शो का भी हिस्सा रही. हालांकि, अब ये ग्लैमर की दुनिया से दूर है और विदेश में अपनी जिंदगी बिता रही है. एक समय पर ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही थीं.
ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि कोएना मित्रा हैं, जो अपने डांस नंबर्स के लिए जानी जाती हैं. संजय दत्त और अनिल कपूर की फिल्म 'मुसाफिर' के 'साकी साकी' गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था, जिसको बाद उनको 'साकी-साकी गर्ल' के नाम से पहचाना जाने लगा. इसके अलावा, उन्होंने 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, कुछ सालों तक बॉलीवुड में एक्टिव रहने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे बॉलीवुड से दूरी बना ली और साउथ की फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, वहां भी उनकी सिक्का नहीं चला.
कोएना ने साल 2008 तक हिंदी फिल्मों में काम किया, फिर साउथ इंडस्ट्री की तरफ बढ़ गईं. कुछ साल वहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद वे 'बिग बॉस 13' में नजर आईं. शो में उन्होंने बताया कि कम उम्र में करियर शुरू करने की वजह से उनके लिए चीजें आसान नहीं थीं. उनके माता-पिता चाहते थे कि वे अपने घर से ही काम करें, लेकिन वो बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए बंगाल छोड़कर मुंबई आ गईं. ये सफर उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा.
कोएना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. शो के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनको किडनैप कर लिया था. उन्होंने बताया था कि वे तुर्की के एक शख्स को डेट कर रही थीं. लेकिन ये रिश्ता उनके लिए बहुत दर्दनाक रहा. शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में बॉयफ्रेंड का बिहेवियर बदल गया. उसने कोएना को जबरन अपने साथ रखने की कोशिश की और यहां तक कि उन्हें किडनैप करके बाथरूम में बंद कर दिया. उन पर शादी का दबाव डालने लगा था.
धमकियां देता था कि अगर शादी नहीं की, तो वो उनका पासपोर्ट जला देगा ताकि वो भारत न लौट सकें. कोएना पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से दूर विदेश में रहती हैं. उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाकर एक अलग राह चुनी. हालांकि, वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने की कोशिश करती हैं. 'बिग बॉस 13' के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी नहीं की. हालांकि, उनके फैंस आज भी उनको उनके हिट गानों और फिल्मों के लिए याद करते हैं, खासकर 'साकी साकी' गाने ने उन्हें यादगार बना दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़