Manipur News: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में स्थित CRPF कैंप (लाम्फेल) में गुरुवार रात 8:20 बजे एक जवान ने अचानक अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
Trending Photos
Manipur News: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में स्थित CRPF कैंप (लाम्फेल) में गुरुवार रात 8:20 बजे एक जवान ने अचानक अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हवलदार संजय कुमार ने अपनी राइफल से फायरिंग कर एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
सभी घायलों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जांच जारी है. CRPF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह घटना CRPF की 120वीं बटालियन में हुई और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू
दूसरी तरफ, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. चार दिन पहले 9 फरवरी को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है. केंद्रीय शासन की घोषणा करते हुए गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की राय है कि 'राज्य में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जिससे उस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के मुताबिक नहीं चल सकती.'
मणिपुर हिंसा में 221 लोगों की मौत
मणिपुर में करीब 21 महीने से जातीय हिंसा जारी है. इस हिंसा में अब तक 221 लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य में इस जातीय संघर्ष से निपटने में विफल रहने के आरोपों के बीच एन. बीरेन सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. फिलहाल केंद्र सरकार मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. ( भाषा इनपुट के साथ )