Advertisement
trendingPhotos2645272
photoDetails1hindi

'शाहरुख- सलमान खान के साथ नहीं करना चाहता काम..' बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर का बड़ा खुलासा, सालों बाद कह दी ये बात

Nikhil Advani on Salman Khan Shah Rukh Khan: निखिल आडवाणी ने बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में दी हैं. यहां तक कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में इन्होंने सिनेमाजगत के इन दोनों खान को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि वो मिनटों में वायरल हो गया. 

ये क्या कह गए निखिल आडवाणी

1/5
ये क्या कह गए निखिल आडवाणी

निखिल आडवाणी ने लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. इस दौरान इन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बड़े सितारों के साथ फिल्में कैसे बनाऊं. हालांकि इन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. लेकिन अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं.

नहीं बना सकता 600 से 800 करोड़ी फिल्में

2/5
नहीं बना सकता 600 से 800 करोड़ी फिल्में

निखिल ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि मैं सलमान खान के साथ फिल्म बनाना नहीं चाहता. मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं कि मुझे ये सिलेक्ट करने की आजादी है कि किसके साथ काम करूं और किसके साथ नहीं. मैंने सबसे कहा कि अक्षय और जॉन की फिल्म बहुत बड़े बजट की. मुझे नहीं पता कैसे फिल्म बनाऊं जो 600 से 800 करोड़ कमा ले.

नहीं हूं रेडी

3/5
नहीं हूं रेडी

निखिल ने आगे कहा कि सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. इनकी फिल्में उनकी फिल्में अपने प्रशंसकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जबरदस्त कमाई करती हैं.लेकिन मैं इतने बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए बिल्कुल भी रेडी नहीं हूं. 

शाहरुख-सलमान संग नहीं करना चाहता काम

4/5
शाहरुख-सलमान संग नहीं करना चाहता काम

शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा कि 'कल हो ना हो फिल्म में हम दोनों की काम करके वक्त पार्टनरशिप अच्छी थी. निखिल ने कहा कि फिलहाल उनके पास शाहरुख के लिए कोई खास काम नहीं है. जब तक मुझे नहीं लगेगा कि मैं 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों को मात दे सकता हूं, तब तक मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा.' 

 

निखि आडवाणी का खुलासा

5/5
निखि आडवाणी का खुलासा

शाहरुख की ये इच्छा थी कि वो मेरे साथ काम करना चाहते हैं जिसकी वजह से हम दोनों कल हो ना हो फिल्म में साथ आए. वो अब एक्शन फिल्में करना चाहते हैं सिर्फ रोमांटिक नहीं. आपको बता दें, इसी इंटरव्यू में निखिल ने करण जौहर के घर गिरवी रखने वाली बात भी कही थी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़