TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा दावा, फेसबुक पेज हुआ हैक, मेटा से की शिकायत
Advertisement
trendingNow12644895

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा दावा, फेसबुक पेज हुआ हैक, मेटा से की शिकायत

Abhishek Banerjee facebook Page Hacked: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी ने बड़ा दावा किया है कि उनके फेसबुक पेज छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने इसकी शिकायत मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक से की है. टीएमसी नेता के फिलहाल फेसबुक पेज पर 22 लाख फॉलोअर्स हैं.

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा दावा,  फेसबुक पेज हुआ हैक, मेटा से की शिकायत

West Bengal News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक किया गया है और उनके फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि उनके प्रोफाइल से उनकी पार्टी से जुड़े विवरण को हटा दिया गया है. उनके वकीलों ने इस मामले की शिकायत फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक से की है.

क्या है आरोप?

अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु ने मेटा को भेजी शिकायत में कहा कि अभिषेक बनर्जी ऑफिशियल नाम के फेसबुक पेज के बायो (परिचय) 11 फरवरी को 'ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस' शब्द को हटा दिया गया. सांसद के  वकील संजय बासु ने इसे सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह बदलाव बिना इजाजत किए गए और इससे अभिषेक बनर्जी की राजनीतिक पहचान गलत तरीके से प्रस्तुत हुई. उनके अनुसार, इस घटना से उनकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा है. 

क्या कहती है रिपोर्ट?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जब 'अभिषेक बनर्जी ऑफिशियल' नाम का पेज ढूंढने की कोशिश की तो ऐसा कोई पेज नहीं मिला. हालांकि, 'अभिषेक बनर्जी' नाम का एक ब्लू टिक वाला पेज मौजूद था, जिसमें अभी भी टीएमसी नेता के फिलहाल 22 लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि, पीटीआई ने इस मामले में अधिवक्ता संजय बासु से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

अभिषेक बनर्जी कौन हैं?
अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी में सीएम ममता बनर्जी के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. वे 2014 से डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद हैं. फेसबुक अकाउंट से जुड़े इस विवाद पर अभी तक मेटा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news