Majhgaon Assembly Seat: बड़कुंवर गागराई और निरल पूर्ति के बीच होती चुनावी लड़ाई, देखिए कौन किस पर भारी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2482677

Majhgaon Assembly Seat: बड़कुंवर गागराई और निरल पूर्ति के बीच होती चुनावी लड़ाई, देखिए कौन किस पर भारी?

Majhgaon Assembly Seat: मझगांव विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सीधी टक्कर होती है. इस चुनावी जंग में बीजेपी के बड़कुंवर गागराई और जेएमएम के निरल पूर्ति आमने सामने होते हैं.

मझगांव में विधानसभा चुनाव पहले चरण में होगा (File Photo)

Majhgaon Assembly Seat Profile: मझगांव झारखंड का एक विधानसभा क्षेत्र है. साल 2019 में इस निर्वाचन क्षेत्र पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की थी. मझगांव झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत आता है. साल 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के निरल पूर्ति ने भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र पिंगुआ को 47192 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 

मझगांव में विधानसभा चुनाव पहले चरण में होगा. यहां मतदान 13 नवम्बर को होगा. मझगांव पश्चिम सिंहभूम जिले का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है. यहां पलायन, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी जैसी बड़ी समस्याएं हैं. मझगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले किसी भी प्रखंड का विकास नहीं हो सका है. 

यह भी पढ़ें:Jharkhand Election:कल्पना सोरेन होंगी स्टार प्रचारक,JMM ने जारी की 33 नामों की लिस्ट

खास बात यह है कि इस विधानसभा में झामुमो के विधायक निरल पूर्ति का वर्चस्व रहा है. उनकी सीधी टक्कर बीजेपी के बड़कुंवर गागराई से होता आया है. लेकिन निरल पूर्ति उनपर भारी पड़ते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मनोहरपुर विधानसभा में जोबा माझी का वर्चस्व! इस बार BJP क्या JMM को देगी मात?

अगर बात करें कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने वोटर्स हैं तो वोटरों की कुल संख्या 2,16,560 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,04,214 हैं. जबकि, महिला वोटर्स 1,12,337 हैं.

यह भी पढ़ें:Jaganathpur Assembly: BJP के कोड़ा दंपत्ति और कांग्रेस के सोनाराम सिंकू में टक्कर!

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news