Purnia News: पूर्णिया में राजद नेता बीमा भारती के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. इस चोरी वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में है. दरअसल, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को निशाना बनाया गया है.
Trending Photos
पूर्णिया: राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक बीमा भारती के घर में चोरी की घटना घटी है. पुलिस वारदात की जांच में जुटी है. पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को निशाना बनाया गया है. चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था. चोरों ने मुख्य द्वार समेत चार कमरों के ताले तोड़कर घर में रखे कीमती सामान की चोरी कर ली. इतना ही नहीं, चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान में दिक्कत आ रही है. चोरी गए सामान का सटीक मूल्यांकन अभी नहीं हो सका है, लेकिन पूर्व विधायक बीमा भारती के अनुसार, चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कंबल, कपड़े और अन्य सामान ले गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अपराधियों के सुराग जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है.
पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि घटना के समय वे अपने भिठ्ठा आवास पर परिवार के साथ थीं. उनके भवानीपुर स्थित आवास की देखभाल गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल करते थे. कुछ दिनों पहले गुड़िया मंडल अपने मायके गई हुई थी, जबकि रामचंद्र मंडल गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अपने मां का इलाज करने के लिए घर चला गया था.
शुक्रवार सुबह जब रामचंद्र मंडल वापस लौटा, तो उसने मुख्य द्वार को अंदर से बंद पाया. गेट फांदकर अंदर जाने के बाद उसने देखा कि घर के चार कमरों के ताले टूटे हुए थे. उसने तुरंत बीमा भारती और गुड़िया मंडल को इस घटना की जानकारी दी और फिर भवानीपुर थाने जाकर पुलिस को सूचित किया.
यह भी पढ़ें:बीजेपी क्यों नहीं चुन पा रही नेता प्रतिपक्ष? सर्वदलीय बैठक से भी बनाई दूरी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक के घर चोरी हुई है. इससे पहले 21 जनवरी 2018 को भी उनके भवानीपुर स्थित आवास में बड़ी चोरी हुई थी. उस समय बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं. चोरों ने उनके लाइसेंसी पिस्टल समेत 10 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए थे. सात साल बीतने के बाद भी पुलिस उस चोरी का पूरी तरह खुलासा नहीं कर सकी है और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी अब तक बरामद नहीं हुआ है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी में 11 मंत्रियों दिया गया बंगला, जानें किसे किस घर में मिलेगा सुकून!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!