Minister Santosh Kumar Singh: श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया है. मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह (Minister Santosh Kumar Singh) ने 14 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को दावा कि खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें (Santosh Kumar Singh) जान से मारने की धमकी दी है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार (14 जनवरी) को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई
मंत्री संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) ने मीडिया से कहा कि मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई...कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) बताया. उसने 30 लाख रुपये मांगे. कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की....मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई और पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी दी.
कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका बताया-मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री (Bihar Labour Resources Minister) ने आगे बताया कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने (Labour Resources Minister) कहा कि कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका भी बताया.
मंत्री ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह (Minister Santosh Singh) ने कहा कि मैंने तुरंत डीजीपी को सूचित किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई...मेरे खिलाफ न तो कोई (Criminal) मामला दर्ज है और न ही कोई राजनीतिक दुश्मनी (Political Enemies) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी गाने के जरिए बिहारी-पूर्वांचली को साधने की जुगत में केजरीवाल!
मामले की जांच के लिए एसटीएफ का गठन
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) अवकाश कुमार (Avkash Kumar) ने कहा कि इस मामले में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. एक विशेष जांच दल (special investigation team) का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के साथ नजर आईं नई हीरोइन, बज गया हरमुनिया!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!