Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार के दौर पर आ रहे हैं. अपने एक दिन के दौरा पर राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना में होंगे और वह संविधान सुरक्षा विषय पर आयोजित संवाद सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया, लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा.
उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय दौरे में राहुल गांधी पार्टी के राज्य मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम पर नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन करेंगे.
विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा, राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, सम्मेलन में राहुल गांधी सामाजिक कार्यों में शामिल संगठनों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे, जैसा उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किया था.
सिंह ने कहा, अगर हमारे किसी सहयोगी दल के नेता ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई तो इसकी व्यवस्था की जाएगी.
इनपुट- भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!