Bhojpuri Latest News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में एक नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. पार्टी ने दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोगों को ध्यान में रखकर इस नए गीत को लॉन्च किया है.
Trending Photos
Bhojpuri News: आम आदमी पार्टी ने 14 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिहारी-पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए एक भोजपुरी चुनाव प्रचार सॉन्ग लॉन्च किया है. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भोजपुरी सॉन्ग को लॉन्च किया. गाने का टाइटल है बबुआ फिर से सीएम होइहे है और इसकी शुरुआत इन शब्दों से होती है, दिल्ली के बदलते दीहे सूरत, सुहावन, खूबसूरती हो, ए राजाजी फिर से केजरीवाल के जरूरी आइल. जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि दिल्ली को आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जैसे सीएम की जरूरत है.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस दौरान कहा कि आगामी दिल्ली चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए हम यह भोजपुरी सॉन्ग लॉन्च कर रहे हैं. भोजपुरी संगीत हमारे यूपी, बिहार और झारखंड के भाइयों के दिलों में बसा हुआ है, यह गीत उसी भाषा में है. मुझे यह भी लगता है कि हिंदी जानने वाले लोग इसे समझ सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि विशेष रूप से बिहार-पूर्वांचली वोटर दिल्ली के वोटर्स में से एक प्रमुख हिस्सा हैं और सभी प्रमुख पार्टियों के लिए खास हैं.
अब आते हैं आप के चुनावी भोजपुरी सॉन्ग के बारे में, सबसे दिलचस्प बात यह है कि गाने की धुन और धुन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के मशहूर गाने हिंद का सितारा से मेल खाती है, जिसे मशहूर वेब सीरीज पंचायत-3 में गाया गया था. इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में यूपी, बिहार के 42 फीसदी मतदाता हैं और मतदान के दिन लोग बदला लेंगे.
बता दें कि यह आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी मतदाताओं को पंजीकृत करने का बीजेपी पर आरोप लगाया था. केजरीवाल ने दावा किया कि ये फर्जी मतदाता यूपी और बिहार से हैं. केजरीवाल ने कहा था कि ये सभी लोग सिर्फ 15 दिनों में कहां से आ गए? ये लोग फर्जी वोट बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के साथ नजर आईं नई हीरोइन, बज गया हरमुनिया!
अब अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी में यह गाना लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि आप की तरफ से यह केजरीवाल के बयान के बाद हुए सियासी डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें:अर्शिया अर्शी को गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे पवन सिंह और खेसारी, एक्ट्रेस का आरोप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!