BPSC Student Protest Update: याचिका में राज्यभर में आयोजित BPSC की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता का उल्लेख किया गया है.
Trending Photos
Patna High Court On BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं PT परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा कराने की मांग पर पटना हाईकोर्ट में आज (बुधवार, 15 जनवरी) को बड़ी सुनवाई होने वाली है. यह मामला न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल की एकल पीठ के समक्ष पेश किया गया है. हाईकोर्ट में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से याचिका लगाई गई थी. इस याचिका में BPSC की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता प्रणव कुमार ने बताया कि याचिका में 13 दिसंबर 2024 को हुई बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनियमितताओं को उजागर किया गया है.
जन सुराज के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने कहा कि हमने अपनी याचिका में राज्यभर में आयोजित परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता का उल्लेख किया है. खासतौर पर परीक्षा हॉल में लोगों द्वारा मोबाइल फोन ले जाने के मामले को रेखांकित किया गया है, जहां जैमर नहीं थे. कई स्थानों पर परीक्षार्थियों ने एक साथ बैठकर अपने प्रश्नपत्र हल किए गए थे. उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितताएं केवल बापू परीक्षा परिसर में ही नहीं, कई अन्य परीक्षा केंद्रों में भी देखी गई थीं.
ये भी पढ़ें- 'जब तक दोबारा परीक्षा नहीं कराएगा, तब तक...', खान सर का BPSC को क्लियर जवाब
जन सुराज ने अपनी याचिका में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर करके उन्होंने हाल में हुई 70वीं BPSC PT परीक्षा को रद्द करके फिर से इस परीक्षा को पूरे राज्य में आयोजित कराने की मांग की है. जन सुराज की ओर से ये मांग भी की गयी है कि जबतक रीएग्जाम नहीं हो, तबतक प्री परीक्षा का रिजल्ट भी नहीं जारी किया जाए. इस मामले में जन सुराज ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पहले हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!