Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर चिराग पासवान की पार्टी द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए जब सीएम नीतीश कुमार पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए चिराग पासवान वहां मौजूद नहीं थे. इस मामले में उन्होंने अपनी सफाई दी है.
Trending Photos
पटना: मकर संक्रांति के मौके पर आज बिहार की राजनीतिक पार्टियों के द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास)के प्रदेश कार्यालय में भी इसका आयोजन किया गया. इस आयोजन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तरफ से एनडीए के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया था. वहीं चिराग के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह में ही पहुंच गए लेकिन उस वक्त चिराग पासवान पार्टी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के स्वागत में नहीं पहुंचने पर अब अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हम सम्मान करते है और सबको सम्मान करना चाहिए. वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं आज मकर संक्रांति है मैं भी पूजा पाठ में विश्वास रखता हूं. मुख्यमंत्री के आने की जब सूचना मिली उस वक्त मैं पूजा पर बैठा हुआ था तुरंत आना संभव नहीं था. लेकिन मुख्यमंत्री जी आए यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आकर अपनी शुभकामना दी यह हमारे लिए मेरी पार्टी के लिए हमारे तमाम कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी बात है.
वहीं मीसा भारती के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि त्योहारों की भावना को त्यौहार तक ही सीमित रखना चाहिए. बिहार में मकर संक्रांति को राजनीतिक त्यौहार बना दिया गया है. दही चूड़ा को राजनीतिक त्यौहार बना दिया गया है और जब मकर संक्रांति आता है तो खेल होगा खेला होगा क्या बिहार में और कुछ नहीं बच गया है. हम लोग तमाम दल के साथी एक साथ हैं. इससे ज्यादा अच्छा और क्या हो सकता है. मकर संक्रांति के बाद एनडीए के पांचों घटक दल एक साथ मिलकर जनता के बीच जाएंगे. प्रधानमंत्री की सोच वाली डबल इंजन की एनडीए सरकार एक बार फिर से बिहार में बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें- BPSC Protest: चिराग ने कहा- छात्रों के हित में कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटूंगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चिराग पासवान के द्वारा मकर संक्रांति के भोज के बाद कहा कि आज का दिन नया दिन है और हम लोग बिहार और भारत के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं. वहीं चिराग पासवान के मकर संक्रांति के भोज में नीतीश कुमार के पहुंचने पर चिराग पासवान के वहां मौजूद नहीं रहने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जी पहले आ गए इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. चिराग पासवान की मां ने कहा कि यह चिराग पासवान की मेहनत का फल है. आज मैं बहुत खुश हूं कि जिस कार्यालय में आज भोज हो रहा है वहां रामविलास पासवान जी की आत्मा बसती है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!