वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दुर्लभ मॉक वाइपर सांप देखा गया जिसे जहरीला समझा जाता है, लेकिन वास्तव में यह विषहीन होता है. यह सांप अपनी चालाक हरकतों और जहरीले वाइपर की नकल करके लोगों को डराने में माहिर है. VTR में लगभग 40-45 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं, जिनमें कुछ बेहद जहरीले होते हैं.
Trending Photos
बिहार के एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. हाल ही में, यहां मॉक वाइपर नामक एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया, जो जहरीला नहीं होने के बावजूद अपने गुस्से और चालाकी से लोगों को डराने में माहिर होता है. यह सांप वाइपर प्रजाति का ही हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसे "नकली वाइपर" भी कहा जाता है क्योंकि यह खतरनाक दिखने के बावजूद जहरीला नहीं होता.
कैसा होता है मॉक वाइपर?
वन्यजीव विशेषज्ञ वी.डी. संजू के अनुसार, मॉक वाइपर नारंगी रंग का खूबसूरत सांप होता है, जिसकी लंबाई लगभग दो फीट तक होती है. यह सांप मुख्य रूप से जंगल और झाड़ियों के बीच रहना पसंद करता है और बहुतायत में होने के बावजूद कम ही नजर आता है. इसकी विशेषता यह है कि यह खतरनाक दिखने के लिए जहरीले वाइपर सांपों की नकल करता है, लेकिन वास्तव में इसमें कोई विष नहीं होता. आत्मरक्षा के लिए यह तेजी से रिएक्ट करता है, जिससे लोग इसे जहरीला व खतरनाक समझने लगते हैं.
VTR में पाए जाने वाले अन्य सांप
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 40 से 45 प्रकार के सांप पाए जाते हैं. इनमें से कई अत्यधिक जहरीले होते हैं, जैसे कि रसेल वाइपर, पिट वाइपर और नाक-सींग वाला वाइपर. वहीं, मॉक वाइपर जैसे कुछ सांप दिखने में तो खतरनाक लगते हैं लेकिन वास्तव में जहरीले नहीं होते. इनका मुख्य उद्देश्य खुद को बचाना होता है.
VTR में इको-टूरिज्म को बढ़ावा
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित घना और हरा-भरा जंगल है, जहां कई दुर्लभ जीव-जंतु पाए जाते हैं. सरकार इस क्षेत्र को बिहार के "कश्मीर" की तर्ज पर विकसित करने के लिए इको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां जंगल सफारी करने और दुर्लभ जीव-जंतुओं को देखने के लिए पहुंचते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!