मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,837 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं को दी नौकरी की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631915

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,837 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं को दी नौकरी की सौगात

4 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें 6,341 कनीय अभियंता शामिल हैं. यह कार्यक्रम राज्य सरकार की 12 लाख नौकरियों के वादे के तहत आयोजित किया गया, जिसमें अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिल चुकी है.

CM Nitish Kumar handed over appointment letters to 6837 candidates

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में एक भव्य समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इनमें 6,341 कनीय अभियंता, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 496 अनुदेशकों सहित अन्य अभ्यर्थी शामिल थे. मुख्यमंत्री के इस कदम को लेकर राज्य सरकार ने दावा किया कि यह कदम बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है और राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में सहायक होगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, और अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य बिहार के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि बिहार में अब पथ निर्माण विभाग जैसे क्षेत्रों में भी कनीय अभियंता नियुक्त किए जा रहे हैं, जो विकास कार्यों में योगदान देंगे.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दलों के नेताओं खासकर राजद के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दो बार उप मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनकी कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं रही. सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के समय में किए गए कार्यों को अपना बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से यह सवाल भी किया कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में कितने लोगों को नौकरी दी गई.

इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर सरकार का दावा है कि यह एनडीए सरकार की गारंटी है कि रोजगार और स्वरोजगार के लिए बिहार में नए अवसरों का सृजन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं और प्रयासों को विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार के अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जो बिहार के युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- Bagaha Python Rescue: 12 फीट लंबा और 45 किलो वजनी विशाल अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news